Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeनज़रबंद किये गये उमर अब्दुल्लाह को किया जायेगा रिहा

नज़रबंद किये गये उमर अब्दुल्लाह को किया जायेगा रिहा

जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला की रिहाई के आदेश जारी किए हैं।

अमर उजाला पर छपी खबर के अनुसार, वह जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से नजरबंद थे। बाद में उनपर पब्लिक सिक्योरिटी एक्ट भी लगा दिया गया था, जिसे अब हटाया जाएगा।

उमर की रिहाई का आदेश आज ही आया है और कागजी कार्रवाई में समय लगने के कारण उन्हें रिहा होने में वक्त लगेगा। हालांकि उनकी रिहाई तब से ही तय मानी जा रही थी जब से उनके पिता फारुक अबदुल्ला रिहा हुए हैं.

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीते दिनों पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की रिहाई पर केंद्र व जम्मू-कश्मीर प्रशासन से जवाब तलब किए जाने के बाद नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) उपाध्यक्ष की रिहाई तय मानी जा रही थी। वह लगभग सात महीने से नजरबंद हैं।

चार अगस्त 2019 को उन्हें एहतियातन नजरबंद किया गया था। इसकी अवधि पूरी होने के बाद पांच फरवरी को उन पर जन सुरक्षा अधिनियम में निरुद्ध कर दिया गया था।

तब से वह हरि निवास में नजरबंद हैं। उनके पिता व नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला को पिछले हफ्ते 13 मार्च को सात माह बाद रिहा किया गया था।(courtesy:amarujala.com)

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular