18 मिनट में 50 प्रतिशत होगा चार्ज OLA इलेक्ट्रिक स्कूटर

0
62

OLA electric scooter will charge 50 percent in 18 minutes

नई दिल्ली (New Delhi) टैक्सी सर्विस मुहैया करने वाली कंपनी OLA के पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लुक से पर्दा उठ चुका है। ओला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें इस स्कूटर के कुछ फीचर्स की जानकारी सामने आई है। लंबे वक्त के इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने इसका टीजर लॉन्च किया है।

कंपनी के चेयरमेन और ग्रुप सीईओ भविष अग्रवाल इस वीडियो में खुद स्कूटर की सवारी करते नजर आ रहे हैं। इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें आसानी से 2 हेलमेट सीट के नीचे रखे जा सकते हैं। आमतौर पर स्कूटर के बूट स्पेस में एक ही हेलमेट आ पाता है।

11 हजार रुपये की डाउनपेमेंट के बाद घर ले जाएं ये इल्केट्रिक टू-व्हीलर, जानें कितनी चुकानी होगी EMIGravton Quantaसिंगल चार्ज में 120 km की ड्राइविंग रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, जानिए कीमत के साथ फीचर्स की पूरी डिटेल

इस स्कूटर के फ्रंट लुक को कंपनी ने काफी बोल्ड बनाया है। फ्रंट में कंपनी ने यूनिक हेडलैम्प डिजाइन दिया है। फ्रंट में ही दो एलईडी लाइट दी गई है जो कि स्कूटर को आकर्षक बनाती है।

भविष अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर कहा कि आपके इस ट्वीट पढ़ने से पहले यह स्कूटर 0-60 तक पहुंच जाता है! रेडी और नॉट, एक क्रांति आ रही है! कंपनी के मुताबिक इस स्कूटर को रेग्युलर वॉल सॉकेट से चार्ज किया जा सकता है। ग्राहकों को होम चार्ज भी दिया जाएगा ताकि वह घर पर ही आसानी से इसे चार्ज कर लें। कंपनी का दावा है कि यह 18 मिनट में 50 प्रतिशत चार्ज हो जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here