ECB ने मानी BCCI की बात, टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज के पहले मिलेगा प्रैक्टिस मैच

0
45

ECB agrees to BCCI, Team India will get practice match before the test series

नई दिल्ली  (New Delhi) भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस मैच खेलने को मिल सकता है। बीसीसीआई के अनुरोध को इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। भारतीय टीम चाहती थी कि इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले उसे टूर मैच मिल जाए।

लंदन भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (India tour of England) से पहले टूर गेम खेलेगी। इंग्लैंड ऐंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने भारतीय टीम का अनुरोध स्वीकार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय टीम इस महीने के दूसरे हिस्से में काउंटी टीम के खिलाफ तीन दिन का अभ्यास मैच खेलेगी।

प्रैक्टिस मैच (India Team Practice Match) की तारीख का अभी ऐलान नहीं हुआ है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC Final) के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने दावा किया था कि टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज (India vs England Test Series) से पहले कुछ फर्स्ट क्लास मैच खेलने का आग्रह किया था लेकिन यह बात ठुकरा दी गई है।

हालांकि अब परिस्थितियां बदल चुकी हैं। अंग्रेजी अखबार ‘द टेलिग्राफ’ की खबर के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह ने ईसीबी के चेयरमैन इयान वॉटमोर और सीईओ टॉम हैरिसन से बात कर भारतीय टीम के लिए प्रैक्टिस मैच मुहैया करवाने को राजी कर लिया है।

द टेलिग्राफ से बात करते हुए ईसीबी के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें बीसीसीआई के अनुरोध के बारी में जानकारी है। भारतीय बोर्ड इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले किसी कंट्री सिलेक्ट इलेवन के खिलाफ तीन दिन का अभ्यास मैच खेलना चाहता है। हम कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस दिशा में काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है कि हम ऐसा कर पाएंगे। इस बारे में जल्द ही पूरी जानकारी भी दी जाएगी।’

इस बारे में आगे बात करते हुए ईसीबी के प्रवक्ता ने आगे कहा कि भारतीय टीम डरहम में 1 अगस्त तक रहेगी। उन्होंने कहा, ‘भारतीय टीम डरहम में प्री-टेस्ट कैंप के लिए 15 जुलाई को पहुंचेगी। वह इस मैदान पर 1 अगस्त तक तैयारी करेगी और उसके बाद ट्रेंट ब्रिज नॉटिंगम के लिए रवाना होगी। जहां 4 अगस्त से सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here