Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeEducation25 व 26 को जयपुरिया में रहेगी 'ओजस-22' की धूम

25 व 26 को जयपुरिया में रहेगी ‘ओजस-22’ की धूम

अवधनामा संवाददाता

लखनऊ | जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ का दो दिवसीय वार्षिक युवा उत्सव “ओजस-22” दिनाँक 25 तथा 26 नवम्बर को होने जा रहा है। इस युवा उत्सव में इस वर्ष 25 ये अधिक कार्यक्रम होंगे। ओजस-22 की थीम “हॉगवर्ट्स” रखी गयी है। ओजस प्रचुर प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में छुपे हुनर की खोज करने का एक मंच प्रदान करता है। विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ इस बार ओजस की शुरूआत उत्साहपूर्ण होने और विभिन्न संस्थानों के छात्रों द्वारा प्रतिस्पर्धाओं में भाग लेने की उम्मीद है। प्रतियोगियों के हुनर का परीक्षण करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं के साथ मेगा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है। ओजस-22 में संगीत, कलात्मक, साहित्यिक, और प्रश्नोत्तरी से लेकर 25 से अधिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। इनके अलावा बैटल ऑफ बैन्ड्स, फैशनिस्टा, स्टैंड-अप कॉमेडी, सेलेब्रिटी बैंन्ड नाइट, डीजे नाइट आदि का भी आयोजन किया जायेगा। ओजस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए संस्थान ने कोई कसर नही छोड़ी है जैसे विद्यार्थियों के लिए प्रबंधकीय कौशल, नेतृत्व कौशल, समस्या को सुलझाने का कौशल, टीम निर्माण कौशल आदि का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि विद्यार्थिीयों को भाग लेना महत्वपूर्ण है। इस वर्ष ओजस के मुख्य आकर्षण में असीस कौर के साथ सेलेब्रिटी नाइट और डीजे रैवेटर के साथ डीजे नाइट शामिल हैं।

जयपुरिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट, लखनऊ की निदेशक डॉ. कविता पाठक ने कहा कि जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ के वार्षिक उत्सव ओजस’22 की वापसी की घोषणा करते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। ओजस संस्थान का सबसे बड़ा तथा बहुप्रतीक्षित छात्र उत्सव है। यह सभी प्रतिभाशाली छात्रों को अपने हुनर को दिखाने का एक असाधारण अवसर प्रदान करता है तथा विभिन्न प्रयोगिताओं के माध्यम से छात्रों के नेतृत्व कौशल, छिपी क्षमताओं को बढ़ाने, और खुद को एक्स्प्लोर करने का अवसर प्रदान करेगा।

डॉ. रश्मि चौधरी, डीन स्टूडेंट अफेयर्स ने कहा, “जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में, हमारा निरंतर प्रयास अपने छात्रों के अनुभव को अपग्रेड करना और बढ़ाना है और हम इसके लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारा मिशन एक लोकतांत्रिक, नैतिक, समावेशी वातावरण में छात्रों के समग्र विकास को और तेज करना है। ओजस 2022 छात्रों के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का एक सही अवसर है। यह आयोजन प्रतिभागी छात्रों की क्षमताओं का अनावरण करने का एक मंच है। ओजस 22 को भव्य बनाने के लिए छात्र बेहद उत्साहित हैं।” “ओजस’22 की हमारी तैयारियों के साथ-साथ हमारी आकांक्षाएं भी आसमान छू रही हैं। हम काफ़ी उत्साहित हैं और हमें विश्वास है की ओजस’22 के माध्यम से अनेक प्रतिभाओं पर प्रकाश पड़ेगा”, जयपुरिया इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट डेवलपमेंट कॉउन्सिल की छात्र अध्यक्ष प्रगति बंसल ने मीडिया को बताया। ओजस’22 के मेगा इवेंट्स में असीस कौर के साथ सेलेब्रिटी नाइट और डीजे रैवेटर के साथ डीजे नाइट शामिल हैं। “ओजस विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से छात्रों में छिपी प्रतिभाओं को पहचानने और उनकी सराहना करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। हमे विश्वास है भी हमे अनोखे हुनर देखना को मिलेंगे”, जयपुरिया इंस्टिट्यूट में स्टूडेंट डेवलपमेंट कॉउन्सिल के छात्र उपाध्यक्ष श्रीनाथ एस ने मीडिया को बताया।

पहले दिन के कार्यक्रमों में उद्घाटन समारोह, द इनविजिबल क्लोक, नुक्कड़ नाटक, द डेली प्रोफेट, द डिमेंटर्स, ऑलवेज! – द अनटोल्ड स्टोरी, क्विडडिच, द वॉयस ऑफ हॉगवर्ट्स, वन आइड विच, यूल बैटलग्राउंड, टॉम मार्वोलो रिडल, बैटल ऑफ बैंड्स, डीजे नाइट: डीजे रैवेटर आदि शामिल हैं। दूसरे दिन के कार्यक्रम में मगल पेंटर्स, टाइम टर्नर, ओकुलस रेपारो, मारौडर मैप, ट्राइविजार्ड टूर्नामेंट, ट्रान्स, रंगमंच, वेलेडिक्टरी, फैशनिस्ता, सेलिब्रिटी नाइट: असीस कौर ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular