पीड़ितो को त्वरित न्याय दे अधिकारी- सांसद 

0
213

 

अवधनामा संवाददाता

ब्लाक सभागार मोतीचक में सांसद ने सुनी लोगों की फरियाद
मोतीचक, कुशीनगर। गुरुवार को ब्लाक सभागार मोतीचक पर जनसुनवाई कार्यक्रम के अन्तर्गत सांसद विजय कुमार दुबे ने जनसुनवाई केंद पर जनपद के विभिन्न ब्लाक व ग्राम सभा से आये फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुन कर उसके त्वरित कार्यवाही हेतु निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारी को दुरभाष पर सख्त निर्देश दिया।
सांसद ने कहा कि जनसुनवाई केन्द्र पर आए प्राथना पत्रों पर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया की जनसुनवाई पर आए किसी मामले के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नही किया जाएगा, और पीड़ित को त्वरित न्याय दे अधिकारी।
जनसुनवाई केंद्र पर काफी संख्या में क्षेत्र  से आये हुए मामले विशुनपुरा विकास खण्ड अन्तर्गत विभिन्न ग्राम सभा से आए लोगो ने प्राथना पत्र के माध्यम से अपनी समस्या को जनसुनवाई कार्यक्रम सांसद कुशीनगर को बताया जिसपर सांसद ने जल्द निस्तारण हेतु उपस्थित संबंधित विभागीय अधिकारी को सख्त निर्देशन किया।साथ ही दूरभाष पर अधिकारियों को सख्त निर्देशन दिया की जो भी मामले कार्यक्रम में आ रहे हैं उसको प्रमुखता से जल्द निस्तारण हेतु सख्त निर्देशित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में थानाध्यक्ष अहिरौली को एक मामले में निर्दोष लोगों पर कार्यवाही करने पर कड़ी फटकार लगाते हुए भाजपा पधाधिकारी गण व कार्यकर्ता को सम्मान देने के लिए सख्त निर्देशित किया। जनसुनवाई में विद्युत, राजस्व, सहित पुलिस विभाग के कै मामले आए। जिसमे सबसे पहले रुहुवा मछरगवा की प्रधान ने ग्राम सभा में विवाह भवन व छठ घाट के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसपर जिलाधिकारी कुशीनगर को सांसद ने दूरभाष पर निर्देशित कियाइसी तरह मथौली बाजार की कौशल्या देवी ने जमीनी विवाद का मामला रखा जिसपर उपजिलाधिकारी हाटा को जल्द निस्तारण हेतु सख्त निर्देशित किया। इसी प्रकार ग्राम सभा बनकटा की सुनीता सिंह व सीमा सिंह ने आवास के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिसपर मौके पर उपस्थित खण्ड विकास अधिकारी मोतीचाक को निस्तारण हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में फरियादियों ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उपस्थित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण हेतु के सख्त निर्देशित किया। इस दौरान हाटा विधायक मोहन वर्मा बीडीओ मोतीचक अनिल कुमार राय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here