डोल मेला देखकर घर आ रहे युवक की मिली लाश, फैलीं सनसनी

0
118

 

अवधनामा संवाददाता

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, तमकुहीराज थाना क्षेत्र के पथरवा गांव का मामला
तरयासुजान, कुशीनगर। डोल मेला देखकर घर आ रहे युवक का शव मिलने के बाद आसपास के इलाकों में एक बार सनसनी फैला हुई है। मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगा रहे हैं। घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाओं का बजार गर्म है। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच पड़ताल में जुटी है।वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मौके पर पहुंचे विधायक ने घटना की पर्दाफाश करने की अपील करते हुए परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम सभा पथराव निवासी  कृष्णा गोड पुत्र शम्भू गोड उम्र लगभग 22 वर्ष जो सलेमगढ़ बजार में मोटरसाइकिल मिस्त्री का कार्य करता था। वुधवार को शाम अपनी मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स संख्या यूपी 57 एजे 3314 से तमकुहीराज डोल मेला देखने दुकान से चला गया।जब रात को कृष्णा घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो गए और उसके मोबाइल पर फोन करने लगे। लेकिन फोन नहीं मिलने के कारण परिजनों ने संभावित स्थानों पर खोज बीन चालू कर दिए।लेकिन कुछ आता पाता नहीं चला। इधर बृहस्पतिवार को सुबह चारगहा मंदिर के पास टहलने गए लोगों ने शव को देखकर शोर मचाया। जिसके बाद आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। और शव का शिनाख्त करने लगे। इसी बीच शव के शिनाख्त होने के बाद मौके पर परिजन पहुंच गए। जहां शव के पास दूर मृतक की मोटरसाइकिल मिली। जब मोटरसाइकिल की डिग्गी खोला गया तो उसमें मृतक का मोबाइल और चपल मिला।इसी बीच किसी ने सूचना स्थानीय पुलिस को दे डाली। सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना सार्वजनिक होने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी तमकुहीराज जितेन्द्र सिंह कालरा मौके पर पहुंच कर घटना के बारे में अगल बगल के लोगों के साथ परिजनों से मिलकर घटना के बारे में जानकारी प्राप्त किया। मृतक कृष्णा के परिजनों का कहना है कि मृतक के कान और नाक से ब्लड निकाल हुआ था। शरीर पानी से भिंगने के बाद मिट्टी लगी हुई थी। जिसके कारण परिजन हत्या की आंशका जाता रहें। लेकिन मृतक कृष्णा की मौत को लेकर पूरे इलाक़े में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं पुलिस दुर्घटना मान रहीं है। बहरहाल जो भी हो पीएम रिपोर्ट आने के बाद सब कुछ साफ़ हो जाएगा लेकिन अब देखना है कि पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है, यह पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा। इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक तमकुहीराज अश्वनी कुमार राय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। परिजनों के तरफ से अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई किया जाएगा। पुलिस जांच पड़ताल में लगी हुई है।
घटना की जानकारी पर पहुंचे विधायक
संदिग्ध परिस्थितियों में कृष्णा की मौत की खबर सोसल मीडिया पर वायरल होने के बाद तमकुहीराज के विधायक असीम कुमार राय परिजनों से मिलकर जानकारी प्राप्त किया और ढांढस बंधाया। इधर काग्रेस के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू भी मौके पर पहुंच कर परिजनों से मिलने के बाद अधिकारियों से बात किया।
ट्रेन से कटकर युवक की हुई मौत
तरयासुजान, कुशीनगर। तरयासुजान थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्राम सभा के  कुर्मी टोला के समीप बृहस्पतिवार को सुबह भोर में लखनऊ से छपरा जारही एक्सप्रेस गाड़ी के चपेट में आने से एक 40 वर्षीय व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन शव को लेकर जाने लगें। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने तुरंत शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here