Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeMarqueeग्लूकोमा व कार्निया की बीमारी का ओसीटी मशीन आसानी से पता लगायेगी--...

ग्लूकोमा व कार्निया की बीमारी का ओसीटी मशीन आसानी से पता लगायेगी– सी एम ओ

अवधनामा संवाददाता
 

नंदनी आई केयर में ओ सीटी मशीन का एमएलसी व सी यम ओ ने किया शुभारंभ।

सुल्तानपुर। चिकित्सक दिवस के अवसर पर नंदिनी ऑई केयर, जेल रोड सुल्तानपुर में आखों की विस्तृत जांच हेतु आधुनिकतम ओ सी टी मशीन का शुभारंभ डा. डी. के. त्रिपाठी मुख्य चिकित्साधिकारी एवं विधानपरिषद सदस्य शैलेन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा तथा रोटरी क्लब और आई एम ए सुल्तानपुर के वरिष्ठ सद्स्यों की गरिमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उक्त अवसर पर डा डी के त्रिपाठी ने बताया कि नेत्र विज्ञान के क्षेत्र में यह आधुनिकतम तकनीक वाली मशीन है इससे आंख के पर्दे , समलवायु या ग्लाकोमा के साथ ही कार्निया की विभिन्न बीमारियों का बारीकी से विश्लेषण करके निदान में सहायता मिलेगी।
विधानपरिषद सदस्य शैलेंद्र सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुऐ कहा कि अब इस सुविधा से क्षेत्र के लोगों को इलाज तथा जांच के लिए बड़े शहरों में भटकना नहीं पड़ेगा।
इस अवसर पर नन्दिनी आई केयर के डायरेक्टर डा रवि त्रिपाठी ने बताया कि ओ सी टी मशीन जो पहले लखनऊ आदि बड़े शहरों में ही थी, अब मरीजों को सिर्फ जांच के लिए नहीं जाना होगा। साथ ही साथ अब पर्दे की बीमारियों का यहां इलाज भी संभव हो सकेगा, खासकर डायबिटीज से होने वाली परदे की खराबी , ग्लाकोमा जैसी बहुत कामन बीमारियों में बहुत फायदा होगा। साथ ही इसका शुल्क अपेक्षाकृत बहुत कम रखा गया है। समारोह में प्रमुख रूप से सीए संतोष सिंह को पौधा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ विवेक गुप्ता, संजय केसरवानी, वेद प्रकाश जयसवाल, डॉ आशीष श्रीवास्तव, डॉक्टर बीके शुक्ला, डॉ राजीव रतन मिश्रा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular