देवबंद में चार प्रधान और एक सदस्य पद को दर्ज हुई आपत्ति

0
104

Objection to the post of four heads and one member in Deoband

 

रणखंडी के ग्रामीणों ने सीट एससी करने पर जताया रोष

देवबंद : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु शासन द्वारा जारी की गई आरक्षण सूचि पर आपत्तियां दर्ज होनी शुरू हो गई है। पहले दिन देवबंद ब्लॉक से प्रधान पद के लिए चार जबकि सदस्य पद के लिए एक आपत्ति दर्ज हुई। संबंधित चार ग्राम पंचायतों के लिए आपत्तियां खंड विकास कार्यालय में दर्ज हुई। वहीं, ठाकुर बाहुल्य गांव रणखंडी के ग्रामीणों ने प्रमुख सचिव (पंचायत राज) को ज्ञापन भेजकर सीट को सामान्य श्रेणी में किए जाने की मांग की।
शुक्रवार को रणखंडी, सांपला खत्री, थामना व महतौली के संभावित दावेदार खंड विकास कार्यालय पहुंचे और आरक्षण को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई। कार्यवाहक बीडीओ दुष्यंत कुमार ने बताया कि रणखंडी, सांपला खत्री, थामना व महतौली में प्रधान पद के लिए एक-एक आपत्ति जबकि रणखंडी में एक सदस्य पद के लिए आपत्ति दर्ज हुई है। आठ मार्च तक आपत्तियां दर्ज होंगी। उधर, रणखंडी के काफी संख्या में ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। प्रमुख सचिव पंचायत राज को को संबोधित ज्ञापन में कहा गया कि गांव में मतदाताओं की संख्या कुल 9800 है। जिनमें सामान्य की संख्या 8800 है जबकि गांव में 500 अनुसूचित जाति व 500 पिछड़ी जाति के लोग हैं। इस गांव को गलत तरीके से अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दिया गया है। समस्त ग्रामीण इस बात पर सहमत हैं कि इस बार सीट किसी भी वर्ग के लिए आरक्षित न हो। ज्ञापन में ग्राम पंचायत नूरपुर को एससी आरक्षित सीट से परिवर्तित कर पुरुष अनारक्षित सीट किए जाने की मांग की गई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here