Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeMarqueeपोषण माह- छः वर्ष आयु पूरी करने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों...

पोषण माह- छः वर्ष आयु पूरी करने वाले आंगनबाड़ी केंद्रों के बच्चों को दिए गए विद्यारंभ प्रमाण पत्र

राष्ट्रीय पोषण माह 2025 एवं मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विकास खंड कार्यालय, अमेठी में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 06 वर्ष पूर्ण कर चुके आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों को विद्यारंभ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं शिक्षा की मजबूत नींव रखने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। खंड शिक्षा अधिकारी पूजा सिंह चौहान ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र से शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चे प्राइमरी विद्यालय में दाखिले के बाद सामान्य बच्चों की अपेक्षा जल्द पढ़ना-लिखना सीख लेते हैं।

वहीं, सीडीपीओ अमेठी रुपेश कुमार सरोज ने अभिभावकों से खेल आधारित शिक्षा, घर पर बच्चों को पढ़ाई के लिए प्रेरित करने तथा अच्छे संस्कार (गुड हैबिट्स) पर विस्तार से चर्चा की। आंगनबाड़ी केंद्र गंगागंज की बालिका प्रीषा शर्मा ने “तितली के पीछे दौड़े हम, कभी पकड़ न पाते हम” भावगीत प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य सेविका नीलम विश्वकर्मा ने 0-6 वर्ष के बच्चों में कुपोषण से बचाव, स्वास्थ्य एवं पोषण शिक्षा पर उपयोगी जानकारी दी।

रॉकेट लर्निंग संस्था से सुरेश गुप्ता ने ईसीसीई गतिविधियों की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए बच्चों के समग्र विकास में खेल एवं टीएलएम की भूमिका पर चर्चा की। कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकत्री, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे। इन आयोजनों का मुख्य उद्देश्य “सही पोषण – देश रोशन” का संदेश जन-जन तक पहुँचाना तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular