Thursday, January 22, 2026
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaअवध विश्वविद्यालय में विश्व रैबीज-डे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन

अवध विश्वविद्यालय में विश्व रैबीज-डे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन

अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी, सेन्टर फार एक्सीलेंस एवं माइक्रोबायोलॉजिस्ट सोसायटी आफ इन्डिया के संयुक्त संयोजन में गुरूवार को विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में विश्व रैबीज डे पर नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। इसमें माइक्रोबायोलॉजी और इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी व अन्य विभागों के छात्र-छात्राओं द्वारा रैबीज को दूर भगाएं के नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया गया। इस दौरान छात्रों ने बताया कि रैबीज बीमारी रैबीज ग्रसित जानवरों के काटने से फैलती हैं। लोगों के जागरूक न होने की वजह से कुछ समय बाद भयानक रूप में बदल जाती है। इससे मरीज को पानी से डर लगने लगता है और इलाज न होने की स्थिति व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है। कार्यक्रम में छात्रों ने नुक्कड़ सभा के माध्यम से पालतू जानवरों को टीका लगवाना है रैबीज भगाना है के नारे लगाकर कर रैली निकाली एवं रैबीज के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो0 शैलेन्द्र कुमार, प्रो0 राजीव गैर, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव, फार्मेसी विभाग के डॉ0 सत्य प्रकाश सिंह, अंकुर श्रीवास्तव, डॉ0 विमल कुमार यादव, डॉ0 अजय कुमार शुक्ला सहित विभिन्न विभागों छात्र छात्राएं शामिल रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular