कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों को बनाया गया नोडल : डीएम

0
52

Nodal appointed to administrative officers in view of the rising outbreak of Corona: DM

अवधनामा संवाददाता

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मेडिकल स्टाफ की कमी को देखते हुए जिलाधिकारी ने दिए निर्देश

ललितपुर। (Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में जनपद के कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। आज पुनः कोरोना के 281 धनात्मक मरीज मिले है, इस प्रकार जनपद में कुल एक्टिव केशों की संख्या 2782 हो गई है, आज 256 लोग कोरोना को मात देकर अपने घर वापस हुए है.  इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि होम आइसोलेशन के मरीजों से अनिवार्य रूप से संपर्क में रहें, यदि वह बाहर घूमते पाए जाते हैं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करें, इसके अलावा आइसोलेशन के मरीजों को यदि ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तो उपलब्ध कराएं, साथ ही उनके परिवार वालों, आस-पड़ोस एवं संपर्क में आए अन्य व्यक्तियों की सूचना एकत्र करें।

एल-1 व एल-2 कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज तालबेहट की स्थित एल-1 व एल-2 अस्पतालों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान जो कमियां पाई गई है उन्हें दुरुस्त कराने के निर्देश भी दिए गए हैं। यदि निर्देशों के अनुपालन में किसी प्रकार की लापरवाही हुई तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में अधिक संख्या में चिकित्सक भी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं, जिससे मेडिकल स्टाफ की कमी होने का अंदेशा है। ऐसी स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों को अन्य कार्यों से मुक्त करते हुए केवल चिकित्सकीय कार्यों में लगाया जाता है तथा अन्य कार्यों के लिए प्रशासनिक अधिकारियों को नोडल बनाया जाएगा जिससे जनपद की चिकित्सा सेवाओं में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो। बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने यह भी निर्देश दिए कि कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत क्षेत्र में कार्य कर रही स्वास्थ्य विभाग की समस्त टीमें जनपद में स्थापित एकीकृत कन्ट्रोल कमाण्ड सेटर के नम्बरों (05176-274371, 05176-272200, 05176-272335, 05176 272613 तथा मो.नं. 9454416374) पर सूचनाएं उपलब्ध कराते रहें। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि 1 मई से प्रारंभ होने वाले टीकाकरण अभियान के संबंध में समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले, साथ ही जिन स्थलों पर टीकाकरण किया जाना है वहां की व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। सेनेटाइजेशन एवं कंटेन्मेंट जोन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि प्रतिदिन जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सघन सफाई, सैनेटाइजेशन व फॉगिंग अभियान चलाया जाए, जिससे कोरोना संक्रमण की चेन टूट सके, इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए, इसके साथ ही अभियान से सम्बंधित फोटो भी उपलब्ध कराएं।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पांडे, अपर जिलाधिकारी वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.डी.के.गर्ग, सीएमएस डा.अमित चतुर्वेदी, जिला क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, डा. मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here