जलालपुर अंबेडकरनगर। बिना फोर्स के जुलूस कतई ना निकले अगर कोई निकलते हैं तो उसकी जिम्मेदार स्वयं संचालक जिम्मेदार होंगे इसलिए बिना फोर्स के जुलूस ना निकाले। उक्त बातें कोतवाल संतोष कुमार सिंह जलालपुर कोतवाली परिसर में आयोजित मुहर्रम त्यौहार की मद्देनजर बैठक के दौरान कहा। बैठक तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में आयोजित किया गया इस दौरान इन्होंने कहा की त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाये जिससे त्यौहार में कहीं परेशानी ना हो।
कोतवाल संतोष कुमार सिंह मौजूद लोगों को हिदायत देते हुए कहा कि बिना फोर्स के जुलूस ना निकाले अगर कहीं कोई समस्या होती है वह पुलिस को तुरंत अवगत कराये जिससे शान्तपूर्वक त्यौहार संपन्न हो सके लोगों ने अपनी अपनी समस्याएं अधिकारियों के सामने रखी। इस मौके पर नगर अध्यक्ष संदीप गुप्ता ,कृष्ण गोपाल कसौधन, देवेश मिश्रा , गुलाम मेंहदी,अरुण सिंह,मीशम रजा, नगर पालिका बाबू राम प्रकाश पांडे, अकिल अब्बास, मोहम्मद सादिक, दुर्गेश उपाध्याय, अमित कुमार समेत तमाम लोग मौजूद रहे।





