धमकाकर 4 लाख वसूलने वाले पुलिसकर्मियों पर नही कार्रवाई, पीड़ित ने शुरू किया धरना

0
390

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। फर्जी केस में फंसाने की धमकी देकर चार लाख रुपये वसूलने वाली सफदरगंज थाना के दोषी कर्मियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नही की गई है। इस रवैये से रुष्ट होकर पीड़ित ने गन्ना कार्यालय परिसर में आज से धरना शुरू कर दिया। पीड़ित का कहना है कि सख्त कार्रवाई होने और रुपया वापसी तक उसका धरना जारी रहेगा।
सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर भवानीपुर के रहने वाले पीड़ित 70 वर्षीय नुरुल हसन का आरोप है कि सफदरगंज पुलिस ने उसे फर्जी एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर उससे चार लाख रुपये वसूल लिए। पीड़ित ने इस मामले को लेकर एसपी से शिकायत करते हुए शपथ पत्र भी दिया और कार्रवाई की मांग की। बता दे कि नूरुल हसन ने पुलिस अधीक्षक को दिए गए शिकायती पत्र में बताया था कि 23 दिसंबर 2022 को दिन में समय करीब 3 बजे सफदरगंज थाने के दीवान साहब का उसके पास फोन आया और कहा कि कल आकर थाने में मिलो। जब वह अगले दिन सफदरगंज थाने गया, तो वहां पर दीवान ने थानाध्यक्ष और दूसरे पुलिस कर्मियों की मौजूदगी में मुझसे 7 लाख रुपये मांगे और कहा कि अगर नहीं दोंगे, तो एनडीपीएस के फर्जी केस में जेल भेज दिया जाएगा। मजबूर व दहशत के साये में जी रहे पीड़ित से 4 लाख रुपये पुलिस ने ले लिए। करीब 10 दिन पहले पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह से एफिडेविट के साथ शिकायत की गई। जिस पर एसपी ने कार्रवाई का दिलासा भी दिया लेकिन अब तक कुछ नहीं किया गया। कार्रवाई न होने के बाद पीड़ित व्यक्ति परेशान होकर गन्ना दफ्तर में धरने पर बैठ गया है। वह अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाते हुए पैसा वापस दिलाए जाने की मांग कर रहा है। धरने पर बैठे नुरुल हसन का कहना है कि उसका पैसा वापस दिलाया जाए और दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त किया जाए।

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here