टीम योगी को कनाडा के वैंकूवर से 1200 करोड़ रुपये के छह एमओयू मिले

0
165

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निवेश का अनुकूल माहौल, सरकार की नीतियां और सुरक्षित औद्योगिक वातावरण दुनिया भर के निवेशकों को रास आ रहा है। विभिन्न देशों में कैंप कर रहे योगी सरकार के मंत्रियों को लगातार मिल रहा निवेशकों का भरोसा यही बता रहा है। मंत्रियों की टीम को स्वीडन, अमेरिका, कनाडा, अर्जेंटीना, जापान जैसे देशों से आकर्षक निवेश प्रस्ताव मिले हैं।
स्वीडन के उद्यमियों ने यूपी में करीब 15 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। ये कंपनियां फिल्म सिटी, रिटेल, टूरिज्म, वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में निवेश करने को तैयार हैं। वहीं, कनाडा के वैंकूवर से भी टीम योगी को 1200 करोड़ रुपये के छह एमओयू प्राप्त हुए हैं, यह निवेश करीब 600 लोगों को रोजगार मुहैया कराएगा। अमेरिका और सिंगापुर जैसे देशों की कंपनियां भी यूपी में निवेश को लेकर इच्छुक दिखीं।
औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल नंदी और लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद ने बुधवार शाम स्टाकहोम में रोड शो के दौरान स्वीडिश बिजनेस कम्युनिटी से मुलाकात की।
इस अवसर पर बिजनेस टू बिजनेस (बीटूबी) और गवर्नमेंट टू गवर्नमेंट (जीटूजी) बैठक में डिफेंस, टेक्सटाइल व गारमेंट्स, फूड प्रोसेसिंग, आटोमोबाइल व ईवी, सौर ऊर्जा, वेस्ट एवं वाटर मैनेजमेंट और ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में निवेश को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
अपर मुख्य सचिव (खेल एवं युवा मामले) नवनीत सहगल व सरकार के अन्य अधिकारियों ने यूपी का पक्ष मजबूती से रखते हुए स्वीडिश कंपनियों को निवेश सुविधाओं के प्रति आश्वस्त किया।
नोएडा में रिटेल स्टोर खोलने जा रही आइकिया के ग्लोबल एक्सटेंशन हेड जेन क्रिस्टिनसन और पब्लिक अफेयर मैनेजर जेन क्रेलिना ने यूपी में अपने रिटेल स्टोर्स व लग्जरी माल के विस्तार के लिए 4300 करोड़ रुपये के निवेश का इरादा जताया।
वहीं, स्वीडिश निर्माण कंपनी सेरनेक ने यूपी में फिल्म सिटी प्रोजेक्ट में 10 हजार करोड़ के बड़े निवेश का प्रस्ताव दिया। बोसोन एनर्जी ने वेस्ट एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए एक हजार करोड़ रुपये के निवेश की इच्छा जताई। पर्यटन से जुड़े करीब 40 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव भी मिले।
कनाडा के वैंकूवर में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना और पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल को निवेश के कई प्रस्ताव मिले हैं। प्रतिनिधिमंडल में शामिल अधिकारियों ने यहां उद्यमियों के साथ छह निवेश प्रस्ताव (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। जिनकी कुल लागत करीब 1200 करोड़ रुपये है।
यह निवेश आइटी पार्क, एल्युमीनियम, किचेन सप्लाई की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स, होटल्स आदि क्षेत्रों में किया जाएगा। इसके जरिए 600 से अधिक लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने ब्रिटिश कोलंबिया के स्पीकर राज चौहान से भी मुलाकात की और प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना और पूर्व मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिका में कई बड़ी कारपोरेट हस्तियों से मुलाकात की।
न्यूयार्क में उनकी मुलाकात बीज टू क्रेडिट के को-फाउंडर रोहित अरोड़ा से हुई जिन्होंने भारत में 500 मिलियन डालर (4140 करोड़ रुपये) का निवेश कर रखा है। इस दौरान उनसे यूपी में कारोबार को विस्तार देने के मसले पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रतिनिधिमंडल इनबेव के ग्लोबल वाइस प्रेसीडेंट रेगुलेटरी और पब्लिक अफेयर्स आंद्रियस पेनेट से भी मुलाकात की।
आइक्रिएट के फाउंडर पराग अमीन से मुलाकात के दौरान यूपी में फोस्टर स्टार्टअप के लिए भी एक एमओयू हुआ। ई कुबेर वेंचर्स के को-फाउंडर और एमडी अजय श्रीवास्तव के साथ डिफेंस, ड्रोन और स्टार्टअप में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
प्रतिनिधिमंडल ने डेल्टाग्रिड मीटरिंग से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्मार्ट मीटर्स की स्थानीय मैन्युफैक्चिरंग को लेकर चर्चा की। वहीं, केंड्रिल के सीईओ मार्टिन श्क्रोइडर ने आइटी और आइटीईएस के क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट व आइटी पार्क में भागीदारी की बात कही।
जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में बिजनेस मीटिंग की। प्रतिनिधिमंडल विडा टेक्नोलाजी के एमडी से मुलाकात की और उनसे यूपी में ओईएम-ओडीएम टेक्नोलाजी जैसे क्षेत्रों निवेश को लेकर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने विडा टेक्नोलाजी के एमडी को आश्वासन दिया कि प्लांट लगाने के लिए भूमि सहित अन्य सुविधाएं कंपनी को उपलब्ध कराई जाएगी।
स्वतंत्र देव सिंह ने सिंगापुर इंडियन चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन नील पारेख और कुछ अन्य बड़ी इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की। उन्होंने डिफेंस, ईवी, बैंकिंग व फाइनेंस, एजुकेशन इंफ्र ास्ट्रक्चर एवं आइटी सेक्टर में निवेश की संभावनाओं से अवगत कराया।
एशिया की बड़ी अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर कंसल्टिंग फर्म सुर्बना जुरोंग के सीईओ हरी पुलोंगसुंदरम के साथ इंफ्र ास्ट्रक्चर, स्मार्ट सिटी और हाउसिंग डेवलपमेंट जैसे क्षेत्रों में निवेश जुटाने को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।
अर्जेंटीना और जापान के निवेशकों के साथ हुई सार्थक चर्चा
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अर्जेंटीना में आयोजित रोड शो के दौरान खाद्य उत्पादों की प्रतिष्ठित लैटिन अमेरिकी कंपनी एरकोर, आइटी सेक्टर की ग्लोबैंट व कृषि से जुड़ी क्रेसुड के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उत्तर प्रदेश में निवेश के विषय पर चर्चा की। अर्जेंटीना चेंबर आफ कामर्स फार एशिया पेसिफिक के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान उन्होंने यूपी में व्यापार की संभावनाएं से उन्हें अवगत कराया और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का निमंत्रण दिया। आईटी सेक्टर से जुड़ी कंपनी ग्लोबानेट के प्रतिनिधियों से बातचीत के दौरान यूपी के कई शहरों में आइटी पार्कों की स्थापना, साफ्टवेयर व हार्डवेयर डेवलपमेंट को लेकर चर्चा हुई। वहीं, कृषि से जुड़ी कंपनी क्रेसुड से यूपी में इन्वेस्टमेंट और अन्य महत्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों को लेकर भी विचार साझा किए गए। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि कंपनी के प्रतिनिधियों ने यूपी में निवेश को लेकर अपनी सहमति दर्ज कराई है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here