अवधनामा संवाददाता
कोर कमेटी की बैठक में अधिकारियों को किया निर्देशित
ललितपुर।(Lalitpur) जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड-19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम मनोरंजन कर अधिकारी स्व. शैलेन्द्र त्रिपाठी जिनकी कोविड-19 के कारण झांसी में मृत्यु हुई, को जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात बैठक प्रारंभ की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। जिसमें बताया गया कि शुक्रवार को बीते चौबीस घण्टे में 263 कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं, तो वहीं एक सैकड़ा से अधिक मरीजों को स्वास्थ्य लाभ मिला है, जिन्हें अस्पताल से छुटटी दे दी गयी।
कोविड अस्पतालों की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शिकायत मिल रही है कि चिकित्सकों द्वारा अस्पतालों में निरंतर भ्रमण नहीं किया जा रहा है, उन्होंने निर्देश दिये कि चिकित्सक अस्पतालों का निरंतर भ्रमण करें, पी.पी.ई.किट पहनकर मरीजों के पास जायें, ऐसी स्थिति में उन्हें मानसिक सम्बल देनी की आवश्यकता है। अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलिण्डर की उपलब्धता रखें, सी.सी.टी.बी. कैमरा क्रियाशील करें, साथ ही एम्बुलेंस सेवा को अद्यतन रखें। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि यह बात संज्ञान में आयी है कि जनपद में अनट्रेस्ड केसों की संख्या बढ़ रही है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि चूंकि आरटीपीसीआर की रिपोर्ट दो दिन में आती है इसलिए मरीज अपना फोन बंद कर लेते हैं, जिससे उन्हें ट्रेस कर पाना मुश्किल हो रहा है।
कांटेक्ट ट्रेसिंग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि ग्रामीण क्षेत्रों में कांटेक्ट ट्रेसिंग की स्थिति बहुत खराब है जिस पर समस्त एमओआईसी को निर्देश दिए गए कि ग्रामीण क्षेत्र में आरआरटी टीमों की निगरानी करें। कंटेनमेंट जोन एवं सैनिटाइजेशन की समीक्षा के दौरान शिकायत की गई कि सैनेटाईजेशन के कार्य में लापरवाही हो रही है, इस पर जिलाधिकारी ने ईओ व डीपीआरओ को निर्देशित किया कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सैनेटाईजेशन एवं कन्टेंमेंट जोन की कार्यवाही किसी प्रकार की कोताही न बरती जाये। बैठक में सीडीओ अनिल कुमार पांडे, एडीएम वि./रा. अनिल कुमार मिश्र, एडीएम न्यायिक रजनीश राय, एएसपी गिरजेश कुमार, सीएमओ डा.डी.के.गर्ग, सीएमएस डा.अमित चतुर्वेदी, क्षय रोग अधिकारी डा.जे.एस.बक्शी, डीपीआरओ अवधेश कुमार, डा.मुकेश दुबे सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।