Tuesday, August 5, 2025
spot_img
HomeMarqueeएनसीएल अमलोरी ने खुटार स्वास्थ्य मेले में दीं चिकित्सा सेवाएँ

एनसीएल अमलोरी ने खुटार स्वास्थ्य मेले में दीं चिकित्सा सेवाएँ

 

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/सिंगरौली भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोल्फील्डस लिमिटेड(एनसीएल) के अमलोरी क्षेत्र ने आज़ादी के अमृत महोत्सव के दौरान सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र,खुटार में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वास्थ्य मेले में स्थानीय मरीजों को चिकित्सा सेवाएँ प्रदान कीं  |
इस अवसर पर सिंगरौली के विधायक माननीय  राम लल्लू बैस, देवसर विधायक  सुभाष वर्मा, कलेक्टर, सिंगरौली  राजीव रंजन मीना तथा जिले के अन्य आला अधिकारियों ने  उपस्थित होकर स्वस्थ्य सेवाओं का जायजा लिया और आवश्य दिशा निर्देश भी दिये |
इस स्वास्थ मेले में आस पास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में आए मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और साथ ही निःशुल्क दवाइयों का वितरण भी किया गया | इस दौरान आदर्श दिव्यांग समिति से आए दिव्यांग बच्चों का भी इलाज किया गया।
अमलोरी क्षेत्र की चिकित्सा द्वारा दी गयी चिकित्सा सेवाओं के संचालन में अमलोरी क्षेत्र से डॉ मनिंदर सिंह, सीएसआर नोडल अधिकारी श्री अमरेन्द्र कुमार के साथ ही पैरामेडिकल स्टॉफ व सीएसआर टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई |
गौरतलब है कि एनसीएल की विभिन्न परियोजनाएं सीएसआर के तहत समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्थानीय लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाइयों का वितरण करती है । इन शिविरों के माध्यम से स्थानीय लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जागरूक भी किया जाता है |
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular