Friday, May 10, 2024
spot_img
HomeMarqueeविस्फोट से दहला नवाबगंज,  मलबे में ढेर हुआ मकान

विस्फोट से दहला नवाबगंज,  मलबे में ढेर हुआ मकान

 

 

अवधनामा संवाददाता

नवाबगंज /गोंडा दीपावली के दिन सुबह 9:00 बजे के करीब मोहल्ला संचरही के एक मकान में गैस सिलेंडर से जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि पड़ोसी मकान भी दहल उठे। विस्फोट के बाद पटाखा कारोबारी का दो मंजिला मकान जमींदोज हो गया। जिसमें मकान मालकिन और उनके एक पुत्र की गंभीर रूप से झुलस जाने के बाद अस्पताल पहुंचकर मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार नवाबगंज के मोहल्ला संचरही निवासी सईद उर्फ बड्डे मनिहार पटाखा के पुराने कारोबारी हैं। दीपावली के अवसर पर बिक्री हेतु पटाखे अपने घर में रखे हुए थे। सोमवार प्रातः 9:00 बजे उनकी पत्नी खैरुन्निसा नाश्ता बना रही थीं। उसी समय सिलेनडर फटने के कारण उनके मकान में एक जोरदार धमाका हो गया। धमाका इतना तेज था कि पड़ोसी मकान भी दहल उठे। विस्फोट के बाद सईद का मकान दो मंजिला जमींदोज हो गया। उसमें सईद की पत्नी खैरुन्निसा 50 वर्ष और उनके पुत्र कंछेद 30 वर्ष दब गए। मौके पर पहुंचे मोहल्ले वालों और स्थानीय पुलिस के सहयोग से घटना में पूरी तरह झुलसे दोनों लोगों को मकान से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पालिका अध्यक्ष डॉक्टर सत्येंद्र कुमार सिंह के विशेष सहयोग से राहत बचाव कार्य बहुत तेजी में कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा शिवराज घटनास्थल पहुंचकर बताया कि प्रथम दृष्टया घटना – गैस सिलेंडर फटने की है। जांच कराई जा रही है। इस मौके पर  उप जिलाधिकारी शत्रुघ्न पाठक, सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी, क्षेत्राधिकारी संजय तलवार, कोतवाल नवाबगंज राकेश कुमार सिंह, कस्बा प्रभारी योगेश प्रताप सिंह अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। राहत और बचाव कार्य कराते हुए उचित कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि सरदार देवेंद्र सिंह सचदेवा अध्यक्ष व्यापार मंडल, पूर्व प्रत्याशी डॉक्टर शफीक अहमद ने घटनास्थल पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular