डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटवा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का तीसरा एक दिवसीय शिविर लगाया गया। जिसमें बच्चों को साफ सफाई के बारे में बताया गया। इसके साथ बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया।
डॉ राम मनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय इटवा में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना का तीसरा एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों को साफ सफाई के महत्व के बारे में बताया गया। इसके साथ ही इस अवसर पर बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी किया। उक्त समस्त कार्यक्रम का निर्देशन कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन कुमार पाण्डेय के द्वारा किया गया। प्राचार्य डॉ अष्टभुजा पाण्डेय ने बच्चांे में विभिन्न प्रतियोगिताओं को निखारने के लिए प्रेरित किया। रंगोली प्रतियोगिता का मूल्यांकन महाविद्यालय के प्राचार्य सहित समस्त स्टाफ द्वारा किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ डॉ नूरुल हसन, अम्बिकेश्वर त्रिपाठी, डॉ लाल बहादुर यादव, राकेश दूबे, श्रीमती रंजना दूबे, मो. आजम, मो. निजाम, अंकित चतुर्वेदी, सूर्य प्रताप मणि त्रिपाठी, सुयंत चौधरी, आशुतोष पाण्डेय, राज नरायन पाण्डेय, अमित त्रिपाठी का विशेष सहयोग रहा।
Also read