Sunday, May 5, 2024
spot_img
Homekhushinagarनगर पालिका कुशीनगर : प्रथम बोर्ड की बैठक में 76.81 करोड़ के...

नगर पालिका कुशीनगर : प्रथम बोर्ड की बैठक में 76.81 करोड़ के प्रस्ताव पारित

अवधनामा संवाददाता

नगर का सर्वांगीण विकास कराना मेरी प्राथमिकता : किरण जायसवाल

कसया कुशीनगर। बुधवार को नगर पालिका परिषद कुशीनगर की चेयरमैन किरन जायसवाल की अध्यक्षता में प्रथम बोर्ड की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें विकास कार्य, सफाई, पेयजल, पथ प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर सम्यक विचार करते हुए सर्वसम्मति से मार्ग निर्माण, जलनिकासी, सौन्दर्यीकरण, पथ प्रकाश, पेयजलापूर्ति, अन्त्योष्टि स्थल एवं अन्य कार्यों हेतु अनुमानित रू0 76.81 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गयी।

इसके अतिरिक्त नगरीय परिवहन सेवा हेतु एक वैन की उपलब्धता, नगर पालिका आपके द्वार हेतु वाहन एवं आवश्यक व्यवस्था, नगर के पोखरों की नीलामी, नगर के समस्त मछली एवं मीट मण्डी का शहर से बाहर स्थानान्तरण पुराने कार्यालय पर व्यवसायिक भवन का निर्माण, नगर के प्रवेश मार्गों पर स्वागत द्वार एवं वार्डो के नाम का बोर्ड की स्थापना, पेयजलापूर्ति हेतु सभी ट्यूबलो पर जनरेटर की व्यवस्था, शेल्टर होम की स्थापना के साथ गांधी चौक पर एलईडी वाल की स्थापना हेतु प्रस्तावों को भी स्वीकृति प्रदान की गयी। इस दौरान चेयरमैन द्वारा बैठक मे समस्त वार्ड सभासदगण को आश्वस्त किया गया कि वार्ड से सम्बन्धित सफाई, पेयजल, प्रकाश एवं सड़क नाली निर्माण आदि से सम्बन्धित जो भी समस्याएं हैं उसको प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराया जायेगा तथा किसी भी दशा में नागरिकों के सुविधाओं के साथ समझौता नही होगा। बोर्ड की बैठक में उपस्थित कुशीनगर विधायक पंचानन्द पाठक “पीएन पाठक” द्वारा यह सुझाव दिया गया कि नगर का एक जीआईएस मैपिंग कराया जाये, जिससे निकाय के आधारभूत सुविधाओं के अन्तर्गत सड़क नाली पेयजल प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य सम्बन्धित जो आवश्यकताएं है। उसमे इंगित हो जाये तथा उन आवश्यकताओं के आधार पर उसके समाधान के लिये कार्य योजना तैयार कर शासन को प्रेषित की जाये। जिस पर मेरे द्वारा भी समुचित प्रयास करके उसका क्रियान्वित कराया जा सके। बैठक में अधिशासी अधिकारी, अवर अभियंता समस्त सभासदगण एवं निकाय के कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular