नगरपालिका ने सफाईकर्मियों में वितरण किया गर्म कपड़े

0
148

अवधनामा संवाददाता

सफाई व्यवस्था के रीढ़ है सफाई सेवक- विनय

कुशीनगर। बढते हुए ठंड देखते हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी गुरुवार को पडरौना नगरपालिका परिषद अध्यक्ष विनय जायसवाल के अगुवाई में ठंड से बचाव के लिए सफाईकर्मियों को गर्म कपडे जैकेट, स्वेटर, चीटर आदि वितरण किया गया।

नगर पालिका के जलकल भवन परिसर में वितरण किये गये गर्म कपडे के दौरान सर्वप्रथम नगर मे सफाई कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सफाई सेवकों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया। नपाध्यक्ष विनय जायसवाल ने कहा कि सफाई सेवक नगर की सफाई व्यवस्था की रीढ़ के हैं जिनका ख्याल रखना नगरपालिका का पहला कर्तव्य है। उन्होंने कहा पीएम मोदी और सीएम योगी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हमारे सफाईकर्मी मित्रों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने पूर्व में पद संभालने के साथ ही हर वर्ष ठण्ड के मौसम में सफाईकर्मी मित्रों को निःशुल्क गर्म कपड़े वितरित करने की परम्परा शुरू की थी जो नए कार्यकाल में भी अनवरत चलता रहेगा। मौके पर ईओ सन्तराम सरोज, सफाई निरीक्षक रियाजुद्दीन, सफाई नायक अरुण सिंह, अनिल कुमार, घनश्याम के अलावा महेंद्र चौधरी, अशोक गुप्ता, मनोज सिंह, अभय मारोदिया, शुभम सिंह मंथन, गौरव चौबे संदीप निगम, आकाश वर्मा के अलावा नपा के सभी सफाईमित्र व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here