अवधनामा संवाददाता
आईएमए के दो दर्जन वरिष्ठ डाक्टर दे रहे निशुल्क परामर्श
सहारनपुर।(Saharanpur) आई एम ए के सहयोग से शुरु की गयी नगर निगम की निशुल्क टेली मेडिसिन सेवा का शुक्रवार से विधिवत शुभारंभ किया गया। टेली मेडिसिन के पैनल में विभिन्न रोगों के करीब दो दर्जन वरिष्ठ चिकित्सक शामिल हो चुके है। सहारनपुर नगर निगम प्रदेश का पहला निगम है जिसके द्वारा टेली मेडिसिन सेवा शुरु की गयी है। जिले के ही नहीं दूसरे जनपदों व राज्यों के रोगियों ने भी टेली मेडिसिन सेंटर का लाभ उठाना शुरु कर दिया है।
मेयर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने टेली मेडिसिन संेटर की शुरुआत करते हुए कहा कि नगर निगम गत वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी इस सेवा की शुरुआत कर समाज के प्रति अपने दायित्व और मानव सेवा के संकल्प को दोहरा रहा है। गत वर्ष भी नगर निगम द्वारा संचालित टेली मेडिसिन सेंटर द्वारा तीन हजार से ज्यादा रोगियों को निशुल्क उपचार दिलाया गया था। आईएमए के अध्यक्ष डाॅ.मनदीप सिंह ने कहा कि चिकित्सक भी समाज का ही अंग है और जब समाज संकट में हो तब हम सबका दायित्व हो जाता है कि अपनी-अपनी शक्ति, सामर्थ और साधनों से समाज की सेवा करें। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में आईएमए से संबद्ध चिकित्सकों की संख्या टेली मेडिसिन के पैनल पर और बढ़ जायेगी।
नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मेयर संजीव वालिया से परामर्श कर नगर निगम परिसर में कोविड-19 कंट्रोल रुम बनाने के अलावा नगर निगम द्वारा आईएमए के सहयोग से गत वर्ष की तरह ही टेली मेडिसिन सेंटर की शुरुआत की गयी है। उन्होंने बताया कि चार दिन पहले परीक्षण के रुप में इसे शुरु किया गया था, आज विधिवत् रुप से इस सेवा को शुरु किया गया है। मेडिसिन सेंटर पर आॅन लाइन निशुल्क परामर्श लेने वाले रोगियों की संख्या भी आज काफी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि आईएमए से संबद्ध करीब दो दर्जन वरिष्ठ चिकित्सक निगम के टेली मेडिसिन सेंटर के माध्यम से लोगों को निशुल्क सेवा देकर मानव ओर समाज सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहे है। नगरायुक्त ने बताया कि सहारनपुर जिले ही नहीं मेरठ जनपद और चंडीगढ़ आदि से भी टेली मेडिसिन सेंटर पर रोगियों की काॅल आयी हैं जिन्हें सेंटर के पैनल पर मौजूद चिकित्सकों ने निस्वार्थ भाव से चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराया है।
उन्होंनेे बताया कि रोगी टेली मेडिसिन सेंटर के नंबर 8477008040 व 8476003003 पर काॅल कर अपनी बीमारी के संबंध में बताता है जिस पर टेली मेडिसिन कंट्रोल रुम से आॅपरेटर संबद्ध रोग विशेषज्ञ को आॅन लाइन कनेक्ट कर उनकी सीधी बात कराता है। बाद में चिकित्सक द्वारा दवाईयों का पर्चा टेली मेडिसिन संेटर को व्ट्स ऐप कर दिया जाता है जिसे सेंटर से संबद्ध रोगी को भेज दिया जाता है। अभी ये सेवा दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक उपलब्ध करायी गयी है।
आईटी अधिकारी मोहित तलवार ने बताया कि अभी तक डाॅ.जावेद अख्तर, डाॅ.फरदीन खां, डाॅ. ए के जैन, राम चावला व डाॅ.सुधीर अग्रवाल (सभी फिजिशियन), डाॅ.उदित पंवार, डाॅ.उपशम गोयल ,डाॅ.पंकज गुप्ता (सभी सर्जन), डाॅ.समित जैन, डाॅ.मोहित सिंघल, डाॅ.अमित मिगलानी, डाॅ. मनप्रीत बतरा, डाॅ. विक्रांत मेंदीरत्ता (सभी दंत रोग), डाॅ. राहुल सिंह (अस्थिरोग), डाॅ. पुनीत सिडाना (कार्डियोलाॅजिस्ट), डाॅ. रिक्की चैधरी, डाॅ.रविकांत निरंकारी, डाॅ.डी के तिवारी (सभी बाल रोग), डाॅ.आर एम चैधरी (नेत्ररोग), डाॅ.अमरजीत पोपली (मस्तिष्क रोग), डाॅ.सीमा अग्रवाल, डाॅ.वंदना आर्या, डाॅ.मीनल गोयल व डाॅ सविता वर्मा (सभी स्त्री रोग), डाॅ.राजेश विरमानी (त्वचा रोग), डाॅ.दीपक सहगल व डाॅ.दीपक सिंघल (चेस्ट रोग) आदि चिकित्सक टेलीमेडिसिन सेंटर के माध्यम से रोगियों को निशुल्क सेवा देने के लिए शामिल हुए हैं।