नई दिल्ली। भारतीय टीम ने अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम (Narendra Modi Cricket Stadium) में पांच मैचों की सीरीज Series) के दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) मैच में इंग्लैंड (England) का सामना किया। इंग्लैंड (England) के खिलाफ 8 विकेट से पहले टी 20 मैच (T20 Match) में हारने के बाद भारत ने अपनी प्लेइंग इलेवन (Playing 11} में दूसरे मैच के लिए दो बदलाव किए, क्योंकि उन्होंने सलामी (Opener) बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल (Akshar Patel) को बाहर किया था और इशान किशन (Ishan Kishan) और सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) को मौका (Chance) दिया था। इसी के साथ ये तय हो गया कि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और इशान किशन (Ishan KIshan) को मुंबई इंडियंस (MI) अगले साल के आइपीएल (IPL) के लिए रिटेन (Retain) नहीं कर पाएगी।
दरअसल, जैसे ही सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और इशान किशन (Ishan KIshan) ने भारतीय टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय (International) स्तर पर डेब्यू (Debue) किया तो वैसे ही वे भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर (Interbnational Cricketer) बन गए। किशन (Kishan) ने शानदार 56 रन की पारी खेली, जबकि सूर्यकुमार (Surya Kumar Yadav) की बारी नहीं आई। इसी के साथ मुंबई इंडियंस (MI) की मुश्किलें सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और इशान किशन (IShan Kishan) ने डेब्यू (Debue) करते ही बढ़ा दीं। ये मुश्किलें ऐसी हैं कि सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) और इशान किशन (Ishan Kishan) आइपीएल (IPL) 2022 में अन्य टीमों के लिए भी खेलते नजर आ सकते हैं, क्योंकि अगले साल के आइपीएल(IPL) के भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी (BCCI) मेगा ऑक्शन (Mega Show) आयोजित कर सकती है।