हमीरपुर में शीघ्र संचालित होगी मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना।

0
120
अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 
हमीरपुर : जरूरत मंद अभ्यर्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क तैयारी कराए जाने के उद्देश्य से संचालित योजना मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का जनपद में प्रभावी क्रियान्वयन तथा उसकी तैयारी सुनिश्चित कराए जाने के उद्देश्य से एक आवश्यक बैठक जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में संपन्न हुई।
   इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना संचालित किए जाने हेतु इस योजना का प्रभावी ढंग से प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंद  प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र इसका लाभ ले सकें तथा वे इस हेतु अपना पंजीयन करा सकें। ज्ञात हो कि इस योजना के अंतर्गत जनपद स्तर पर इंट्रेंस एग्जाम कराया जाएगा। इसका संचालन जनपद के मुख्यालय स्थित राजकीय महिला डिग्री कॉलेज में शाम के समय में किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण ढंग से तैयारी कराए जाने हेतु सभी तैयारी पूर्ण कर ली जाएं। विषय विशेषज्ञों को चिन्हित कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए ।उन्होंने कहा कि अगले 3 दिनों में इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाए।
     इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट / एसडीएम सदर संजय कुमार मीणा , जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा ,जिला विद्यालय निरीक्षक श्याम सरोज वर्मा , जिला विकास अधिकारी विकास मिश्रा, डायट प्राचार्य सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here