Thursday, March 6, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaसांसद ने किया महिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण 

सांसद ने किया महिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण 

MP inspects Kovid vaccination in women's hospital

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) सांसद लल्लू सिंह ने महिला चिकित्सालय में कोविड टीकाकरण का निरीक्षण किया। टीकाकरण के लिए लाईन में मौजूद लोगो से उन्होने व्यवस्थाओं के विषय में जानकारी हासिल की। मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए उन्होने लोगो को प्रेरित भी किया। इस दौरान महिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक भी मौजूद थे।सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक थी। परन्तु केन्द्र व प्रदेश सरकार की सक्रियता की वजह से उस पर तेजी से काबू प्राप्त कर लिया गया। मेडिकल सुविधाओं में सरकार के प्रयासों की बदौलत काफी बढ़ोत्तरी हुई है। आक्सीजन की किल्लत को सरकार ने काफी कम समय में ही दूर कर लिया। गांव में डोर टू डोर सर्वे का काम चल रहा है। जिले के कई सेंटरों पर वैक्सीनेशन का काम चल रहा है। सभी के सामूहिक प्रयास की बदौलत हम इस कोविड की इस विषम परिस्थितियों से संघर्ष में शीघ्र ही विजय प्राप्त करेंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी दिवाकर सिंह ने बताया कि निरीक्षण के दौरान सांसद लल्लू सिंह ने वैक्सीनेशन में लगे मेडिकल स्टाफ से वार्ता की। वैक्सीनेशन के लिए आये लोगो ने सरकार की व्यवस्थाओं की काफी सराहना की।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular