अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ शक्तिनगर (Sonbhadra Shaktinagar) भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी एनसीएल आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आस पास के क्षेत्र मे कुपोषण के खिलाफ अपनी मुहिम को तेज किया है। इसी क्रम में शक्तिनगर क्षेत्र के बार्डर स्थित एनसीएल दुध्धिचुआ परियोजना व सिंगरौली प्रशासन के बीच सिंगरौली क्षेत्र में कुपोषित बच्चों को पर्याप्त आहार उपलब्ध करवाकर उन्हें कुपोषण से मुक्त करने के लिए महाप्रबंधक दुध्धिचुआ अनुराग कुमार एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सिंगरौली राजेश राम गुप्ता ने प्रोजेक्ट बचपन के समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया। इसके तहत सिंगरौली जिले के बैढन विकास खंड स्थित विभिन्न आंगनबाड़ी मे कुल सात ऐसे केंद्र शुरू किये जायेंगे जहां से 260 से अधिक कुपोषित बच्चों को क्रमवार तरिके से कुपोषण मुक्त मुहिम चलाई जायेगी। दुध्धि चुआ क्षेत्र मे विभिन्न चरणों मे कुल 23 लांख रुपये से अधिक की राशि सीएसआर के तहत खर्च करेगा। इस अवसर पर दुध्धि चुआ क्षेत्र के महाप्रबंधक उत्खनन भारतेन्दु कुमार स्टाफ अधिकारी कार्मिक कविता गुप्ता नोडल अधिकारी सीएसआर विवेक गौतम व सिंगरौली बाल विकास विभाग से प्रवेश मिश्रा मौजूद रहे।
Also read