सपा वाले तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं मोदी

0
205

कांग्रेस पार्टी कह रही है कि वह कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 वापस लाएंगे। मोदी

वे कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है लेकिन यह धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है

अवधनामा ब्यूरों 

राठ/हमीरपुर । बुंदेलखंड के जनपद हमीरपुर-महोबा – तिंदवारी लोकसभा सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी पुष्पेंद्र सिंह चंदेल के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राठ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जनसभा में बोलते हुए मोदी ने इंडिया गठबंधन के  मुख्य घटक समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला मोदी नें कहा कि यह पार्टियाँ तुष्टिकरण की राजनीति करती हैं। विपक्षी दलों पर हमला बोलने के  साथ उन्होंने बुंदेलखंड में होने वाले कामों का भी जिक्र करते हुए बताया कि इस इलाके में डिफेंस कॉरिडोर बन रहा है जिससे लोगों को रोजगार मिलेगा।  मोदी यहां अपने चिरपरिचित अन्दाज में नजर आल्हा उदल का जिक्र करते हुए कहा कि बुंदेलखंड वीरों की धरती है। यहां  की केन-बेतवा लिंक परियोजना का भी पीएम ने जिक्र किया उन्होंने दावा किया कि 40 हजार करोड़ की इस योजन से क्षेत्र में पानी की समस्या  से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि
सपा वाले तुष्टीकरण के लिए किसी भी सीमा तक जा सकते हैं कल्याण सिंह पिछड़ों  के महान नेता थे जिस नें पिछड़ों सम्मान बढ़ाया, उनका जब निधन हुआ तो सपा के मुखिया  उन्हें श्वध्दांजलि देने तक नहीं गए लेकिन जब उत्तर प्रदेश में एक माफिया की मौत होती है तो उसकी कब्र तक फतिया पढ़ने चले जाते हैं यह लोग। इसके अलावा उन्होंने कहा आज मैं आपको सपा और कांग्रेस से सावधान करने आया हूं सपा कांग्रेस आपका वोट तो ले लेते हैं लेकिन यह लोग सरकार में आते हैं तो सौगात उनको बांटते हैं जो उनके लिए वोट जिहाद करते हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कहा वह कहते हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है लेकिन यह धमकी देने वालों को पता नहीं है कि उसके पास उसके रखरखाव का भी खर्चा नहीं है वह कहते हैं कि उनके पास मिसाइल हैं हम बुंदेलखंड में जो डिफेंस कॉरिडोर बना रहे हैं वह पटाखे बनाने के लिए नहीं है  मिसाइल बनाने के लिए है कांग्रेस पार्टी कह रही है कि वह कश्मीर में फिर से आर्टिकल 370 वापस लाएंगे कांग्रेस आजकल धमकी दे रही है कि पाकिस्तान से डरो उसके पास आइटम बम है मैं कांग्रेस से कहना चाहता हूं कि उन्हें बुंदेलखंड की धरती पर आकर देखना चाहिए की वीरता क्या होती है आज आल्हा ऊदल की धरती से मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं आप मुझे बताएं राष्ट्र के सम्मान से ऊपर भी कुछ हो सकता है क्या? मोदी ने कश्मीर से 370 हटाई पाकिस्तान को मुह तोड़ जवाब दिया देश के स्वाभिमान के लिए मोदी दुनिया की बड़ी-बड़ी शक्तियों से भिड़ा
<span;> लेकिन कांग्रेस इस पर पानी फेरने की बात कर रही है।
भाजपा सरकार देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बना रही है मोदी ने तै किया है कि एक डिफेंस कॉरिडोर वीरों की धरती बुंदेलखंड में बनेगा। हमारा प्रयास है कि युवाओं को बुंदेलखंड छोड़कर ना जाना पड़े हमारा संकल्प है कि बुंदेलखंड  रोजगार का केंद्र बने पिछली सरकार  कहती थी बुंदेलखंड तो बीहड़ है वहां कौन आएगा? मैं बताता हूं बुंदेलखंड वीरता और विकास की धरती है यहां कौन नहीं आएगाएक जमाना था जब सूखा बुंदेलखंड की पहचान बन गया था बूंद बूंद पानी को  बुंदेलखंड तरसता था सपा व कांग्रेस की सररें  क्या करती थी? योजनाएं निकालती थी फिर उसका पैसा खा जाती थी। हमारा सरकार ने के-बेतवा  लिंक परियोजना पर काम शुरू कर दिया है। आपके लिए पानी की समस्या दूर करने के लिए हमारी सरकार केन-बेतवा लिंक  परियोजना पर 40 हजार करोड़ से ज्यादा रू खर्च कर रही है जब यह योजना पूरी होगी तो बुंदेलखंड के इतिहास में एक नया अध्याय शुरू होगा यहां के विकास को नए पंख लग जाएंगे यह योजना सिर्फ और सिर्फ भाजपा ही पूरा कर सकती है इसलिए बुंदेलखंड के तेज विकास के लिए मैं भाजपा के लिए आपका आशीर्वाद मांगने आया हूं।
<span;>प्रधानमंत्री नें अपनी बात को बढाते हुए फिर विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि यह लोग संविधान बदलकर एससी एसटी ओबीसी का पूरा आरक्षण मुसलमानों को देना चाहते हैं मैंने समाजवादी पार्टी से कहा था कि आप तो पिछड़ों की राजनीति करते हो पिछले दरवाजे से पिछड़ों का आरक्षण लूटने का जो जाल बिछाया जा रहा है जरा उसका विरोध कीजिए लेकिन यह सपा वाले मुंह पर ऐसा ताला लगा कर बैठ गए बोलने को भी तैयार नहीं है।जनसभा में पहुंचने पहले नरेन्द्र मोदी नें स्वामी ब्रह्मानंद की समाधि पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी।

 

 

 

 

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here