डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। बढ़ती ठण्ड को देखते हुए गरीबों असहाय लोगों में डुमरियागंज विधायक ने बायताल में 350 कम्बल का वितरण किया।
अपने संबोधन में डुमरियागंज विधायक सैय्यदा खातून ने कहा कि बढ़ती ठंड से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को देखते हुए निराश्रित एवं असहाय लोगों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गरीबों की सेवा करना पूण्य का काम है। कंबल मिलने के बाद लोगों ने विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया। रविवार को बयाताल में आयोजित पीडीए चर्चा कार्यक्रम के उपरान्त गरीबो असहाय वृद्धाजन निराश्रित
लोगो को ठण्ड से बचाने के लिए निःशुल्क 350 कम्बल वितरित किया जा रहा है। इस मौके पर घिसियावन यादव, बच्चा राम बौद्ध, नौशाद मलिक, अकबाल मलिक, पप्पू मलिक, सौरभ पाण्डेय, इरशाद मलिक, मुबारक, जलालुद्दीन सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
Also read