Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeInternational'हमारे डर से लाखों यहूदी बंकरों में छिपे', हूती विद्रोहियों ने इजरायल...

‘हमारे डर से लाखों यहूदी बंकरों में छिपे’, हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर बरसाए बम, रक्षा मंत्री बोले- ईरान जैसा हाल करूंगा

इजरायली सेना ने यमन से दागी गई मिसाइल को हवा में नष्ट कर दिया। हूती विद्रोहियों ने इजरायल पर मिसाइल और ड्रोन हमले करने का दावा किया है जिसमें याफा के लोद हवाई अड्डे को निशाना बनाया गया। इजरायल ने मिसाइल को रोकने की पुष्टि की लेकिन ड्रोन हमले पर टिप्पणी नहीं की। रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने हूतियों को सबक सिखाने की चेतावनी दी है।

इजरायली सेना ने मंगलवार को एक बड़ा खतरा टालते हुए यमन से दागी गई मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर दिया। दूसरी तरफ, यमन के हूती विद्रोहियों ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल पर न सिर्फ मिसाइल बल्कि ड्रोन हमले भी किए।

हूती विद्रोहियों के सैन्य प्रवक्ता याह्या सारी ने टेलीग्राम पर कहा कि उनकी फौज ने “पैलेस्टाइन 2 हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल” से याफा के लोद हवाई अड्डे को निशाना बनाया।

उन्होंने कहा कि यह हमला कामयाब रहा, जिससे “लाखों यहूदी” डर के मारे बंकरों में छिप गए और हवाई अड्डे का कामकाज ठप हो गया। इजरायल ने इस मिसाइल को रोकने की पुष्टि की, लेकिन हूती के ड्रोन हमले के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की।

कई इलाकों में ड्रोन हमलों का दावा

हूती विद्रोहियों ने अपने टेलीग्राम पोस्ट में यह भी कहा कि उन्होंने याफा, अश्कलोन और उम्म अल-रशरश जैसे इलाकों में “संवेदनशील ठिकानों” पर ड्रोन हमले किए। यह हमले इजरायल और ईरान के बीच हाल ही में हुई 12 दिन की जंग के बाद हुए, जिसमें इजरायल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर बमबारी की थी।

इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, “यमन को वही सजा मिलेगी जो तेहरान को मिली।” उन्होंने कहा, “तेहरान में सांप के सिर पर वार करने के बाद अब हम यमन में हूतियों को सबक सिखाएंगे। जो भी इजरायल के खिलाफ हथियार उठाएगा उसका हाथ काट दिया जाएगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular