Sunday, August 31, 2025
spot_img
HomeMarqueeग्राम विकास में भागीदारी के लिए आगे आएं प्रवासी- डीएम

ग्राम विकास में भागीदारी के लिए आगे आएं प्रवासी- डीएम

उरई(जालौन)।जनपद में उत्तर प्रदेश मातृभूमि योजना के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक कर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत देश या विदेश में निवास करने वाला कोई भी व्यक्ति अथवा संस्था यदि अपने गांव में विकास कराना चाहता है, तो कुल लागत का 60 प्रतिशत अंशदान कर विभिन्न जनोपयोगी कार्य करा सकता है, जबकि शेष 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य पर दानकर्ता के नाम का शिलापट्ट/प्लेक लगाए जाने का भी प्रावधान है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि https://mbhumi.upprd.in पोर्टल पर अधिक से अधिक लोगों को आवेदन हेतु प्रेरित किया जाए, जिससे प्रवासी जन अपनी मातृभूमि के विकास में योगदान दे सकें।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केके सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular