अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : पूर्व सैनिकों ने सांसद केसरी देवी पटेल को रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित दो ज्ञापन सौंपा जो क्रमशः पूर्व सैनिकों का इलाज निशुल्क हो व ईसीएचएस कंट्रीब्यूशन आदि समस्याओं का समाधान हो तथा पूर्व सैनिकों का उत्तर प्रदेश में भी गृह कर माफ हो जैसे अन्य 16 प्रदेशों में माफ है की मांगों से संबंधित है
वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में प्रयागराज के पूर्व सैनिकों ने पूर्व सूबेदार थल सेना कारगिल युद्ध विजेता श्यामसुंदर सिंह पटेल के नेतृत्व में सांसद केसरी देवी पटेल को दो ज्ञापन सौंपा जो क्रमशः माननीय रक्षा मंत्री भारत सरकार व माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को संबोधित हैं जिसमें पूर्व सैनिकों ने रक्षा मंत्री से मांग किया है कि पूर्व सैनिकों का इलाज पहले की तरह निशुल्क हो किसी तरह का ईसीएचएस कंट्रीब्यूशन ना लिया जाए तथा इलाज में हो रही दिक्कतों को दूर किया जाए की मांग रखी है, इसी तरह माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश से मांग किया है कि सैनिक पूर्व, सैनिक एवं वीर नारियों का गृह कर उत्तर प्रदेश में भी माफ हो जैसे अन्य 16 प्रदेशों में माफ है की मांग रखी है
इस अवसर पर माननीय सांसद केसरी देवी पटेल ने पूर्व सैनिकों को बताया कि आपके ज्ञापन मैं रक्षा मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र के साथ भेज रही हूं क्योंकि पूर्व सैनिक इस देश का गौरवशाली नागरिक है उनका इलाज जैसे पहले निशुल्क होता रहा है वह जारी रहना चाहिए यह उनका सम्मान व मौलिक अधिकार है जहां तक गृह कर माफी की बात है उसे उत्तर प्रदेश शासन विचार करेगी क्योंकि पूरे देश में 16 प्रदेशों में गृह कर माफ है तो यहां भी होना चाहिए हमारी पूरी कोशिश होगी कि आपकी समस्याओं का समाधान हो जिस पर पूर्व सैनिकों ने खुशी जाहिर किया व तालियों से उनका स्वागत किया ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल ,आईसी तिवारी, नरोत्तम त्रिपाठी ,मुकेश मिश्रा ,जी यादव ,एसएन मिश्रा ,सी एल सिंह, बी एन सिंह, सुरेश चंद्र, बच्चा लाल प्रजापति ,एल बी तिवारी, मोहम्मद शाहिद उस्मानी, पी यन ओझा, चंद्रिका पटेल ,मंगलेश सिंह आदि कई लोग उपस्थित रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया