Thursday, October 30, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurराष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक

राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर बैठक

हमीरपुर, 4 सितम्बर। आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 13 सितम्बर 2025 के सफल आयोजन के लिए गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में न्यायिक अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर यह निर्णय लिया गया कि अधिक से अधिक वादों का निस्तारण लोक अदालत के माध्यम से कराया जाएगा, जिससे वादकारियों को शीघ्र और सरल न्याय मिल सके।

बैठक में वादकारियों के हित को सर्वोपरि रखते हुए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अधिकतम वादों को लोक अदालत में शामिल कराने का प्रयास करें।

बैठक में अपर जिला जज न्यायालय सं. 1 उदयवीर सिंह, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) रनवीर सिंह, विशेष न्यायाधीश व नोडल अधिकारी लोक अदालत अनिल कुमार खरवार, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय कुमार, सिविल जज (सीडि) निहारिका जायसवाल, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण महेन्द्र कुमार पाण्डेय, सिविल जज (सीडि) / एफटीसी वन्दना अग्रवाल, सिविल जज (जू.डि.) अंकित पाल, सिविल जज (जू.डि.) / क्रा.अ. वृ. कीर्ति मिश्रा और सिविल जज (जू.डि.) / एफटीसी शैली सरन सहित अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular