महराजगंज(घुघली)। जनपद के घुघली विकास खंड के अहिरौली गांव स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में प्रस्तावित हिंदू सम्मेलन को लेकर मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक पातालकूई पंचायत भवन में संपन्न हुई, जिसमें सम्मेलन की तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की गई तथा आयोजन समिति के सदस्यों के बीच दायित्वों का वितरण किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से रवि पाण्डेय को सम्मेलन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया। वहीं ब्रह्मानंद पटेल को संरक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई। व्याशमुनि, ओमवीर एवं अनिल को उपाध्यक्ष बनाया गया।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आपसी समन्वय, सहयोग और सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया। साथ ही कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा, व्यवस्थाओं और प्रचार-प्रसार को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया।
आयोजन समिति के अनुसार, इस हिंदू सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामाजिक एकता को सुदृढ़ करना और धार्मिक चेतना को मजबूत करना है।





