Wednesday, May 8, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshHamirpurठंड से बचाव के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  बैठक संपन्न 

ठंड से बचाव के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में  बैठक संपन्न 

अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर।  ठंड से बचाव के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी  राहुल पांडेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सभागार  में संपन्न हुई ।
   बैठक में बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर जिलाधिकारी ने एआरएम रोडवेज हमीरपुर व राठ ,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,जिला विद्यालय निरीक्षक का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
  वर्तमान ठंड / कोहरे आदि के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने कहा कि सड़कों के गड्डो एवं डिवाइडर आदि की मरम्मत एवं रंग रोगन  करा दिया जाय । ब्लैक स्पॉट की लिस्टिंग कर वहां पर जरूरी संकेतक व स्पीड ब्रेकर आदि लगवाए जाएं। नगरीय क्षेत्र में  स्ट्रीट लाइटों को क्रियाशील रखी जाए । रोडवेज की सभी बसों में रिफ्लेक्टर /रेडियम स्टीकर आदि लगवा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के सभी रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां पर ठंड से बचाव के सभी जरूरी संसाधन रखे जाए। रात्रि में कोई भी सड़क या फुटपाथ पर ना सोने पाय ।
 जिलाधिकारी ने कहा कि रैन बसेरे की सूचना/ प्रचार प्रसार हेतु  जरूरी संकेतक बोर्ड बस स्टॉप, जिला अस्पताल ,रेलवे स्टेशन मेंन बाजार आदि पर अवश्य लगवा दिया जाए । जिलाधिकारी ने कहा कि सभी तहसीलों में रैन बसेरो का कल तक सत्यापन अवश्य कर लिया जाए ।  ठंड में अलाव आदि के दृष्टिगत अग्नि शमन विभाग 24 घंटे अलर्ट मोड में रहे ।  सभी गौशालाओं का सत्यापन कर वहां पर ठंड से बचाव के सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि परिषदीय स्कूलों में शत प्रतिशत बच्चे ठंड के यूनिफॉर्म पहनकर आए तथा उनके प्रतिदिन के फोटोग्राफ उपलब्ध कराए जाएं।। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ,अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक ,सीएमओ डॉ गीतम सिंह, एसडीएम सदर पवन प्रकाश पाठक, डिप्टी कलेक्टर खालिद अंजुम ,राजकुमार गुप्ता व शुक्रमा प्रसाद विश्वकर्मा पीडी साधना दीक्षित तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular