नामांकन का पहला दिन : भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने भरा पर्चा

0
68

जनता का मिल रहा है आशीर्वाद, आठ लाख पार- विजय

तीसरी बार बनेगी मोदी सरकार – संजय निषाद

कुशीनगर। निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने मंगलवार को लगातार दुसरी बार चुनाव जीतने के लिए कुशीनगर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री दुबे उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, पांचों विधानसभा के विधायक, वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय से गगनभेदी नारों के बीच रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष दो सेट में पर्चा दाखिल किया।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाजपा नेता व कार्यकर्ता पडरौना नगर के उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में इकट्ठा हुए। यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे कुशीनगर लोकसभा सीट से दुसरी बार चुनाव मे जीत दर्ज करने के उद्देश्य से रवीन्द्र नगर स्थित भाजपा कार्यालय के बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां आर्दश आचार संहिता का पालन करते हुए सभी औपचारिकता पुरी कर भाजपा प्रत्याशी श्री दुबे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद, राज्यसभा सदस्य आरपीएन सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गेश राय, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय सदर विधायक मनीष जायसवाल सहित अन्य के साथ डीएम कोर्ट में गए और जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा के मौजूदगी मे दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

सुरक्षा का रहा पुख्ता इंतजाम

विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा नामांकन पत्र दाखिल करने के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट परिसर के आसपास जगह-जगह वैरीकेटिंग कर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम के साथ कलेक्ट्रेट मुख्य गेट पर मेटल डिटेक्टर लगाए गए थे जहां प्रत्याशियों व समर्थकों के चेकिंग के बाद अन्दर प्रवेश की अनुमति दी जा रही थी। कलेक्ट्रेट परिसर मे दाखिल होने के बाद नामांकन कक्ष में जाने से पहले प्रत्याशी व प्रस्तावकों को सीसीटीवी कैमरा एवं बाहरी सुरक्षा का सामना करना पडा और पुलिस प्रशासन द्वारा सघन चेकिंग आदि की औपचारिकताएं पुरी की गई। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश पुरी तरह वर्जित रहा।

पहले दिन नौ पर्चे बिके

लोकसभा चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन राम अनुज मिश्रा ने भाजपा उम्मीदवार विजय दुबे के लिए दो सेट, निर्दल प्रत्याशी रामचंद्र सिंह ने एक सेट पर्चा खरीदा। इसी कडी मे निर्दल प्रत्याशी अतुल एक सेट ,सुनील कुमार शुक्ला एक सेट, अमीरुद्दीन एक सेट, मुकेश एक सेट, तथा वेद प्रकाश द्वारा दो सेट नामांकन पत्र लिया गया । इस तरह पहले दिन कुल प्रथम 9 नामांकन पत्र बिके। इसमें भाजपा प्रत्याशी विजय दुबे ने दो सेट मे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

जनसभा को किया संबोधित

नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व उदित नारायण स्नाकोत्तर महाविद्यालय के प्रांगण में आयोजित जनसभा में लोकसभा प्रत्याशी विजय कुमार दुबे ने सभी का हाथ जोड़कर सभी आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि मुझे कुशीनगर की जनता का प्यार और आशीर्वाद पहले भी मिला है और आगे भी मिल रहा है। जनता के उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरने का मेरी प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मुझे क्षेत्र और समाज की सेवा करने की ऊर्जा और प्रेरणा देता है। उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा भाजपा सरकार मे सभी जाति-धर्म के लोगो का विकास हुआ है। मोदी सरकार ने सबका साथ, सबका विकास के तर्ज पर कार्य कर देश का विकास किया है।

आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन करें सुनिश्चित- प्रेक्षक

कुशीनगर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष, पारदर्शी, शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 65-कुशीनगर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के व्यय चुनाव प्रेक्षक आसवा मनोज राजगोपाल का जनपद कुशीनगर ने निर्वाचन कंट्रोल एंड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। साथ में कलेक्ट्रेट स्थित नामांकन कक्ष एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु लगाई गई बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लगाए गए एकल परमिशन विंडो टीम, वीवीटी टीम, एमसीएमसी टीम, डिस्ट्रिक्ट कॉन्टैक्ट सेंटर, शिकायत टीम का निरीक्षण करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा की विज्ञापन से संबंधी व्यय में जीएसटी भी सम्मिलित किया जाए। सोशल मीडिया की निगरानी हेतु शपथ पत्र में दाखिल प्रत्याशियों के सोशल मीडिया अकाउंट के उपर सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए। कहा कि सभी लोग आदर्श आचार संहिता का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here