चिकित्सा शिविर में मेडिकल किट व काढ़ा वितरित

0
60

 

अवधनामा संवाददाता

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने वैक्सीनेशन को किया जागरूक

देवबंद (Deoband): भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वावधान में सोमवार को नगर के पठानपुरा में मेडिकल कैंप आयोजित कर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक करने के साथ ही कोरोना से बचाव को निश्शुल्क मेडिकल किट व काढ़ा वितरित किया गया।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डा. कमरुज्जमा कुरैशी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश  प्रभारी अनवर इंजीनियर के नेतृत्व में आयोजित हुए शिविर में देवबंद यूनानी मेडिकल कालेज के चिकित्सकों की टीम ने थर्मल स्कैनिंग करते हुए 50 से अधिक लोगों को देवबंद यूनानी मेडिकल कालेज की तरफ से किट और यूनानी काढ़ा बांटा। डा. कमरुज्जमां कुरैशी व अनवर इंजी. ने कहा कि सरकार द्वारा कोरोना के खात्मे के लिए किए जा रहे प्रयासों में हमें सहभागी बनना चाहिए। उन्होंने लोगों से शासन प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन का पालन करने और वैक्सीनेशन अवश्य कराने का आह्वान किया। इस मौके पर मुर्तजा कुरैशी, डा. आसिफ आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here