अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. साप्ताहिक बाजार व्यापारी कल्याण समिति उत्तर प्रदेश ने कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से साप्ताहिक बाज़ारों को 26 अप्रैल 2021 तक बंद रखने का फैसला किया था, लेकिन हालात काबू में न आने की वजह से समिति ने तय किया है कि साप्ताहिक बाज़ार की बन्दी तीन मई तक बढ़ा दी जाए।
समिति के अध्यक्ष वसी उल्ला आज़ाद और महामंत्री अनिल सक्सेना ने आज प्रमुख व्यापारियों की बैठक बुलाई और व्यापारियों से कहा कि कोरोना की वजह से हालात सही नहीं हैं। इसी वजह से सरकार लॉक डाउन को मजबूर है। ऐसे में हम व्यापारियों की ज़िम्मेदारी है कि हम अपना आर्थिक नुकसान सहकर भी कोरोना को फैलने से रोकें।
दोनों नेताओं ने कहा कि बाज़ार लगेगा तो भीड़ जमा होगी और संक्रमण बढ़ने का खतरा होगा। इसलिए हम एक सप्ताह तक बाज़ार नहीं लगाएंगे।
यह भी पढ़ें : 26 अप्रैल तक बंद रहेंगे साप्ताहिक बाज़ार
यह भी पढ़ें : मद्रास हाईकोर्ट ने कहा चुनाव आयोग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए
यह भी पढ़ें : केन्द्र ने आक्सीजन संकट का ठीकरा केजरीवाल सरकार पर फोड़ा
यह भी पढ़ें : फैजाबाद में डूब गया अंजुमन अब्बासिया का सूरज
व्यापारियों ने एकमत होकर अपने नेताओं का समर्थन किया। बैठक में तय हुआ है कि तीन मई तक साप्ताहिक बाज़ार नहीं लगाए जाएंगे। तीन मई को ही व्यापारी फिर से बैठक करेंगे और आगे के हालात को देखकर बाज़ार खोलने या न खोलने का फैसला करेंगे.