24 अप्रैल से शुरू होगी दुनिया की सबसे बड़ी परीक्षा

0
160

लखनऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा ने द्वारा इंटरमीडिएट व हाईस्कूल की वर्ष 2021 की परीक्षा तिथि घोषित कर दी है। यूपी बोर्ड की परीक्षा तिथियों की घोषणा उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा की। उन्होंने ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी और 10 मई तक चलेंगी।

यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने स्विट्जरलैण्ड को उ0प्र0 में निवेश के लिए आमंत्रित किया

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस बार परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हजार 813 छात्र और छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षा​र्थियों के शामिल हो सकते है। वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

यह भी पढ़े : एमजे अकबर VS प्रिया रमानी: आपराधिक मानहानि मामले में 17 फरवरी को कोर्ट सुना सकती है फैसला

यूपी बोर्ड की परीक्षाओं की तारीखों को लेकर काफी दिनों से कयास लगाये जा रहे थे। प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने पहले भी परीक्षाओं को अप्रैल-मई में आयोजित किए जाने के संकेत दिए थे। पिछले साल से ही कोरोना वायरस महामारी के कारण छात्रों को पढ़ाई को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here