Thursday, May 15, 2025
spot_img
HomeMarqueeराहुल गांधी ने कहा, किसान एक इंच भी पीछे न हटें

राहुल गांधी ने कहा, किसान एक इंच भी पीछे न हटें

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के बाद हुई हिंसा के बाद गाजीपुर बार्डर पर कल जो हालात बिगड़े और उसके बाद से लगातार बदल रहे घटनाक्रम के बीच आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि कृषि क़ानून से देश में मंडी सिस्टम को पूरी तरह से खत्म हो जायेगा. दूसरे क़ानून में किसानों की उपज गोदामों में जमा कर दी जायेगी और तीसरा कानून किसानों को अदालत जाने का हक़ भी छीन लेगा. सरकार को तीनों कृषि क़ानून फ़ौरन वापस ले लेने चाहिए.

लाल किले में हुई तोड़फोड़ और तिरंगे के पास लगाये गए निशान साहिब को लेकर जब राहुल गांधी से सवाल पूछा गया तो राहुल गांधी ने पलटकर पूछा कि किसानों को लाल किले में किसने अन्दर जाने दिया. गृह मंत्रालय ने लाल किले की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम क्यों नहीं किया.

एक सवाल के जवाब में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि मौजूदा सरकार ने जो हालात बनाए हैं उसमें देश के पांच-छह लोग अमीर से अमीर और अमीर होते जा रहे हैं. ऐसे माहौल में भी सरकार चाहती है कि किसान अपनी आवाज़ बंद कर लें, वह वापस लौट जाएँ. हम तो किसानों से कहते हैं कि वह एक इंच भी पीछे न हटें.

राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री यह बात समझ लें कि किसान आन्दोलन खत्म नहीं होगा. यह धीरे-धीरे शहरों में फैलने वाला है. प्रधानमंत्री को फ़ौरन किसानों से बात करनी चाहए वर्ना देश का बहुत नुक्सान होगा. राहुल ने कहा कि मुझे संसद में पंद्रह साल का अनुभव है. उस अनुभव के नाते कह रहा हूँ कि सरकार किसानों की बात सुने वर्ना सरकार का ही नुक्सान होगा.

यह भी पढ़ें : आज़ादी की घोषणा की तैयारी में ताइवान, चीन ने शुरू की जंग की तैयारी

यह भी पढ़ें : किसानों को बिजली, पानी व अन्य सुविधाएं देगी केजरीवाल सरकार

यह भी पढ़ें : 30 जनवरी से अन्ना हजारे भी बढ़ाने जा रहे हैं केन्द्र सरकार की मुश्किलें

यह भी पढ़ें : टिकैत के आंसुओं ने बदला माहौल, अखिलेश ने किया किसानों के साथ खड़े होने का एलान

उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार देश की कृषि व्यवस्था को तोड़ रही है. राहुल ने पूछा कि अगर आपके घर में चोर घुसे तो क्या आप आंख बंद कर लोगे. हर किसान के घर में चोर घुस रहा है. तो फिर किसान चुप कैसे बैठ जाये.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular