अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. म्यांमार में सैन्य तख्तापलट के खिलाफ नागरिकों का लगातार प्रदर्शन जारी है. सुरक्षाबल इस प्रदर्शन को दबाने में लगे हैं. प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बुद्धवार को सुरक्षाबलों की कार्रवाई में 38 नागरिकों की जान चली गई.
म्यांमार में पहली फरवरी को हुए सैन्य तख्तापलट के बाद से नागरिकों का लगातार प्रदर्शन जारी है. सुरक्षाबल भी लगातार इस प्रदर्शन को कुचलने में अपनी पूरी ताकत झोंके हुए है. सुरक्षाबलों की कार्रवाई में बड़ी संख्या में लोगों की जानें गई हैं. म्यांमार में संयुक्त राष्ट्र की विशेष दूत क्रिस्टीन श्रानेर बर्गनर ने भी पत्रकारों के सामने यह स्वीकार किया कि तख्तापलट के बाद आज सर्वाधिक लोगों का खून बहा.
यह भी पढ़ें : विधानसभा गेट पर चली गोली, दरोगा की मौत
यह भी पढ़ें : तो क्या किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद इस्तीफ़ा देने वाला है
यह भी पढ़ें : कमलनाथ अपनी फिटनेस का राज़ बताने को तैयार मगर …
यह भी पढ़ें : विकास दुबे ने अमरीकी सेना की इस रायफल से किया था पुलिस टीम पर जानलेवा हमला
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाबल लगातार आंसू गैस और रबड़ की गोलियां दागने के साथ ही गोलीबारी भी कर रहे हैं. आंग सान सू ची की निर्वाचित सरकार को असंवैधानिक तरीके से हटाये जाने के खिलाफ नागरिक बेहद गुस्से में हैं और वह लगातार अपने गुस्से का इज़हार कर रहे हैं.