यूपी की चीनी मिलों में निकली हैं नौकरियां, करें अप्लाई

0
263

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. तकनीकी रूप से दक्ष बेरोजगारों के लिए अच्छी खबर है. उत्तर प्रदेश राज्य चीनी निगम संविदा के ज़रिये रोज़गार मुहैया कराने जा रहा है. अधिकारियों और कर्मचारियों के पदों पर नियुक्तियां होनी हैं. यूपी सरकार ने इसके लिए विज्ञापन जारी कर दिया है.

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गन्ना एवं चीनी उद्योग संजय भूसरेड्डी ने बताया कि बस्ती जिले की मुंडेरवा, गोरखपुर जिले की पिपराइच और मेरठ जिले की मोहिउद्दीपुर में चीनी मिलें चल रही हैं. इन चीनी मीलों में तकनीकी रूप से दक्ष युवाओं की ज़रूरत है. इन्हें विभिन्न पदों पर तैनात किया जाना है.

यह भी पढ़ें : पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा चौरी चौरा

यह भी पढ़ें : अब गाड़ी चलाते में थूका तो लगेगा इतना जुर्माना

यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में फिरौती के लिए हुई मासूम की हत्या

यह भी पढ़ें : देश में खुलेंगे 100 नये सैनिक स्कूल

संजय भूसरेड्डी ने बताया कि इन चीनी मीलों में प्रधान प्रबंधक, मुख्य अभियंता, उप मुख्य अभियंता, मुख्य रसायनज्ञ, उप मुख्य रसायनज्ञ, मुख्य लेखाकार, मुख्य गन्ना प्रबंधक, सहायक अभियंता, निर्माण रसायनज्ञ, गन्ना प्रबंधक, प्रशासनिक अधिकारी और क्वालिटी कंट्रोल मैनेजर के पद पर तकनीकी रूप से दक्ष लोगों को संविदा के आधार पर तैनात किया जायेगा. इसका विज्ञापन जारी कर दिया गया है जिसे www.upsugcorp.com पर देखा जा सकता है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here