किसान महापंचायत ने किया साफ़ कृषि क़ानून वापस न हुए तो …

0
145

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. हरियाणा के जींद जिले में हुई किसान महापंचायत में केन्द्र सरकार से तीनों कृषि क़ानून वापस लेने, किसानों पर दर्ज केस वापस लेने, लापता किसानों का पता लगाने और स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करने की मांग की है.

महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि अभी तो हमने सिर्फ बिल वापस लेने की बात कही है, अगर हमने गद्दी वापसी की बात कर दी तो सरकार का क्या होगा. उन्होंने कहा कि सरकार संभल जाए, वर्ना फिर संभलने का समय नहीं मिलेगा.

जींद में आयोजित इस किसान महापंचायत में टेक राम कंडेला ने कहा कि यह बड़ा जमावड़ा किसान आन्दोलन को समर्थन देने के लिए है. कंडेला ने कहा कि कृषि कानूनों की वापसी और न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की हमारी मांग है.

यह भी पढ़ें : रिहाना के ट्वीट के बाद एक्टिव हुआ विदेश मंत्रालय

यह भी पढ़ें : यूपी की चीनी मिलों में निकली हैं नौकरियां, करें अप्लाई

यह भी पढ़ें : पाठ्यक्रम का हिस्सा बनेगा चौरी चौरा

यह भी पढ़ें : अब गाड़ी चलाते में थूका तो लगेगा इतना जुर्माना

जींद की महापंचायत में बड़ी संख्या में किसान जमा हुए हैं. इन किसानों ने फैसला किया है कि केन्द्र सरकार के तीन कृषि क़ानून किसी भी सूरत में मान्य नहीं होंगे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here