पंचायत चुनाव को लेकर हाईकोर्ट सख्त, जानिये आयोग और सरकार से क्या कहा

0
137

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि 17 मार्च तक आरक्षण का काम पूरा कर लें और 30 अप्रैल तक चुनाव करा दिए जाएँ. इसके अलावा 15 मई तक जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव भी कराने के निर्देश दिए गए हैं.

एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने बुधवार को चुनाव आयोग से जवाब माँगा था. चुनाव आयोग ने चुनाव की डीटेल कोर्ट को सौंपी तो उत्तर प्रदेश सरकार से जवाब तलब किया गया. आज गुरुवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट के सामने जो शेड्यूल आया उसमें मई में पंचायत चुनाव कराने की बात कही गई थी.

हाईकोर्ट ने कहा कि मई में चुनाव किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किये जा सकते. नियमानुसार तो 13 जनवरी 2021 तक चुनावी प्रक्रिया पूरी हो जानी चाहिए थी.

चुनाव आयोग ने हाईकोर्ट को बताया कि पंचायत चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार हो चुकी है. परिसीमन का काम भी कम्प्लीट हो गया है. सीटों के आरक्षण का मुद्दा फंसा है, इसे राज्य सरकार ही फाइनल कर सकती है. आरक्षण का काम पूरा होने के बाद चुनाव में 45 दिन का समय लगेगा.

यह भी पढ़ें : FIR के बाद ग्रेटा ने दोहराया किसान आन्दोलन को समर्थन, धमकी से नहीं डरूँगी

यह भी पढ़ें : यूपी में बारिश के साथ ही फिर लौटेगी ठंड

यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद की ज़मीन पर इन महिलाओं ने जताया मालिकाना हक़

यह भी पढ़ें : जिसे किसी ने श्री नहीं कहा अब उसे पद्मश्री कहना होगा

सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि कोविड गाइडलाइंस की वजह से पंचायत चुनाव समय से नहीं कराये जा सके. इस पर हाईकोर्ट ने आदेश दिया कि 17 मार्च तक आरक्षण का काम पूरा करते हुए 30 अप्रैल तक पंचायत चुनाव सम्पन्न करा दिए जाएँ.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here