जोड़-तोड़ में जुटे भाजपा-कांग्रेस बीडीसी संगड़ाह के चेयरमैन का चुनाव पांच फरवरी को

0
101

नौहराधार (Nohradhar)  जिला सिरमौर (District Sirmaur) मंडल श्रीरेणुकाजी बीडीसी संगड़ाह के लिए चेयरमैन पद का चुनाव पांच फरवरी को होगा। इस चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों खेमे के नेतागण अपने पक्ष में बहुमत बनाने के लिए गठजोड़ में लगे हैं। 29 दिसंबर  (29 December ) को शपथ ग्रहण  (oath taking ) करने के उपरांत सभी उम्मीदवार अपने घरों को जाने की बजाय अज्ञातवास (Unknown)  में चले गए हैं।

भाजपा समर्थित 10 सदस्यों का दल हरिपुरधार  (Haripur dhar) में मां भंगायनी मंदिर  (Bhangayani Temple ) में माता का आशीर्वाद लेने के उपरांत अज्ञातवास पर चले गए। सूत्र बताते हैं कि भाजपा समर्थित 10 सदस्यों का दल चंडीगढ़ (Chandigarh)  के छतबीड़ जू  (Chhatbeer Zoo ) में देखा गया और उसके पश्चात उत्तराखंड  (Uttarakhand ) की ओर रवाना हो गया। दूसरी ओर कांग्रेस समर्थित सात सदस्य सिरमौर जिला  (Sirmaur District ) में ही कहीं, अज्ञातवास (Unknown) में बताए जा रहे हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here