डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी का निधन

0
342
DJL¦FFªFe´F¼S: A´F³Fe ¶FZMXe ¸FdS¹F¸F SªFF IZY ÀFF±F OF. SFWe ¸FFÀFì¸F SªFF IYe ´F}e ³F`¹¹FS SªFFÜ .(RYFB»F RYFZMXFZ).. ªFF¦FS¯F

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. टीवी धारावाहिक महाभारत के स्क्रिप्ट लेखक और जाने माने साहित्यकार डॉ. राही मासूम रज़ा की पत्नी नैय्यर रज़ा का रविवार की सुबह अमेरिका में निधन हो गया. वह 90 साल की थीं.

नैय्यर रज़ा अपनी बेटी मरियम के साथ अमेरिका के न्यू जर्सी में रहती थीं. पिछले एक हफ्ते से उनकी तबियत खराब थी. डॉ. राही मासूम रज़ा के साथ 1966 में उनकी शादी हुई थी.

डॉ. राही मासूम रज़ा के भांजे प्रो. नदीम हसनैन ने बताया कि नैय्यर रज़ा का सम्बन्ध अलीगढ़ की रॉयल फैमिली से था. नैय्यर रज़ा के परिवार का अलीगढ़ मुस्लिम यूनीवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद खान से रिश्ता था. उन्होंने बताया कि डॉ. राही मासूम रज़ा और नैय्यर रज़ा की बेटी मरियम की शादी दिल्ली यूनीवर्सिटी के पूर्व कुलपति मूनिस रज़ा के पुत्र मोजिज़ रज़ा के साथ हुआ था. मोजिज़ अमेरिका में कामयाब न्यूरो सर्जन हैं.

यह भी पढ़ें : जियो यूजर्स के लिए है यह चेतावनी

यह भी पढ़ें : दुबई में काम करने वाले भारतीयों के लिए बड़ी खबर

यह भी पढ़ें : अगस्तावेस्टलैंड घोटाले में कारोबारी अनूप गुप्ता गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : ब्लास्ट में ईरानी कनेक्शन तलाश रही है दिल्ली पुलिस

उन्होंने बताया कि नैय्यर रज़ा की पहल पर डॉ. राही मासूम रज़ा के रिश्तेदारों ने गाजीपुर के बघुई बुज़ुर्ग गाँव में डॉ. राही मासूम रज़ा के नाम पर एक स्कूल शुरू किया था. यह स्कूल डॉ. राही मासूम रज़ा शिक्षा समिति द्वारा किया जा रहा है. इसी स्कूल में आज नैय्यर रज़ा की याद में शोकसभा का आयोजन किया गया. जिसमें प्रो. सुहैल आबिदी, नासिर जैदी, सुरैया बेगम, आमिर रज़ा, शकीला रज़ा और आरिफ हुसैन ने अपने विचार व्यक्त किये.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here