कुरान के सवाल पर एक झंडे के नीचे आये शिया-सुन्नी धर्मगुरु, वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग

0
163

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. इस्लामी किताब कुरान से 26 आयतें हटाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाले शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आज शिया-सुन्नी धर्मगुरुओं ने संयुक्त रूप से एतिहासिक आसिफी इमामबाड़े के गेट पर प्रदर्शन किया.

सुप्रीम कोर्ट में कुरान को लेकर याचिका दायर करने के साथ ही देश भर में वसीम रिजवी के खिलाफ विरोध शुरू हो गया था. लखनऊ और मेरठ समेत देश के कई थानों में वसीम रिजवी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.

आसिफी इमामबाड़े के इमाम-ए-जुमा मौलाना कल्बे जवाद ने बड़े इमामबाड़े के बाहर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया तो उसमें शामिल होने के लिए शिया-सुन्नी उलेमा के साथ ही हिन्दू धर्मगुरु स्वामी सारंग भी वहां पहुँच गए.

मौलाना कल्बे जवाद के अलावा टीले वाली मस्जिद के इमाम फजले रहमान वायज़ी नदवी, मौलाना सलमान नदवी, मौलाना डॉ. कल्बे सिबतैन नूरी समेत बड़ी संख्या में उलेमा ने बड़े इमामबाड़े पहुंचकर वसीम रिजवी की गिरफ्तारी की मांग की.

वसीम रिजवी की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन का आह्वान करने के साथ ही इमामबाड़े के आसपास सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. सड़क के दोनों तरफ बैरीकेडिंग कर दी गई ताकि वाहनों का आवागमन रोका जा सके.

यह भी पढ़ें : ब्राजील में कोरोना के नये वैरिएंट ने मचाया आतंक, रोजाना दो हज़ार मौतें

यह भी पढ़ें : रांची में हर शनिवार नो कार अभियान, साइकिल से विधानसभा पहुंचे मंत्री

यह भी पढ़ें : ममता के बंगाल में चार सांसदों पर बीजेपी ने लगाया दांव

यह भी पढ़ें : राकेश जैन के परिवार को केजरीवाल ने दिए एक करोड़ रुपये

कुरान की आयतें हटाने की मांग किये जाने के बाद लोगों में वसीम रिजवी के खिलाफ ज़बरदस्त गुस्सा है. इस सम्बन्ध में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि उन्हें एफआईआर के सम्बन्ध में जानकारी है. इस मामले में जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह की जायेगी.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here