यूपी में बारिश के साथ ही फिर लौटेगी ठंड

0
140

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम बहुत तेज़ी से बदल रहा है. दिन में धूप बढ़ने की वजह से रात में भी मौसम गर्म हो गया है. अगले 24 घंटे में मौसम बदलने वाला है. मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को पूरे प्रदेश में बारिश होगी और इसके बाद ठंड की वापसी हो जायेगी.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोहरा घना हो गया है. जबकि पूर्वी यूपी में बादलों की आवाजाही शुरू हो गई है. मौसम विभाग ने यह सम्भावना जताई है कि गुरुवार की दोपहर बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश और एनसीआर में बारिश हो सकती है. इसके अलावा यूपी के कई हिस्सों में रात में बारिश होगी. शुक्रवार को यूपी के तराई और पूर्वी इलाकों में बारिश की बात कही गई है.

यह भी पढ़ें : मेडिकल कालेज के हालात पर बिगड़ गए हेमंत सोरेन

यह भी पढ़ें : धन्नीपुर मस्जिद की ज़मीन पर इन महिलाओं ने जताया मालिकाना हक़

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को आतंकियों से बचाने के लिए सेना के भरोसे पाकिस्तान

यह भी पढ़ें : जिसे किसी ने श्री नहीं कहा अब उसे पद्मश्री कहना होगा

मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को बारिश के बाद पूरे यूपी में मौसम खुल जायेगा और तापमान में गिरावट आ जायेगी. वातावरण में नमी बढ़ेगी और कोहरा भी बढ़ सकता है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here