आक्सीजन मुद्दे पर बीजेपी सांसद ने सरकार को दिया धरने का अल्टीमेटम

0
178

अवधनामा ब्यूरो

लखनऊ. मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने आक्सीजन के मुद्दे पर प्रदेश की योगी सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि अगर आक्सीजन की कमी को सरकार फ़ौरन दूर नहीं करती है तो वह इस मुद्दे पर धरना देने को मजबूर हो जायेंगे. कौशल किशोर ने कहा है कि घरों में आइसोलेट लोगों को आक्सीजन नहीं मिल पा रही है. आक्सीजन प्लांट पर लोग घंटों लाइन में लगे हैं. मेरे पास आक्सीजन के लिए सैकड़ों फोन आ रहे हैं.

कौशल किशोर ने सरकार से कहा है कि मैं धरने पर नहीं बैठना चाहता क्योंकि मैं नहीं चाहता कि अफरातफरी का माहौल बने लेकिन अगर आक्सीजन की कमी फ़ौरन पूरी नहीं हुई तो वह इसके लिए मजबूर होंगे.

कौशल किशोर ने कहा है कि होम आइसोलेशन में अगर लोगों को आक्सीजन मिलने लगे तो अस्पतालों पर दबाव कम हो जायेगा. कौशल किशोर ने गंभीर मरीजों के लिए भी सीएमओ से रेफर लेटर लाने के नियम को भी गलत बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रक्रिया की वजह से लोगों को भर्ती होने में दिक्कत हो रही है. मरीज़ को भर्ती करने का अधिकार तो अस्पताल का होना चाहिए.

यह भी पढ़ें : इलाज में लापरवाही से वीर अब्दुल हमीद के बेटे की मौत

यह भी पढ़ें : कोरोना से ठीक हुए मरीज़ का छह महीने तक रखें विशेष ख्याल

यह भी पढ़ें : सैफई मेडिकल कालेज में मिले कोरोना के 75 मामले

यह भी पढ़ें : पुलिस ने एम्बुलेंस रोकी तो …

कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ में जिन प्रशासनिक अधिकारियों को मरीजों की मदद की ज़िम्मेदारी दी गई है उनमें ज़्यादातर अधिकारियों के फोन बंद हैं. लखनऊ में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से लोगों को मदद नहीं मिल पा रही है.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here