Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeInternationalबेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, रौशन हुआ बिलावल हाउस

बेनज़ीर की बेटी बनीं दुल्हन, रौशन हुआ बिलावल हाउस

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. पाकिस्तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो की शुक्रवार को संयुक्त अरब अमीरात के बिजनेसमैन महमूद चौधरी के साथ शादी हो गई. बख्तावर की शादी का जश्न 24 जनवरी से ही बिलावल हाउस में शुरू हो गया था. बिलावल भुट्टो ने बहन की शादी की तैयारियों के लिए पिछले काफी दिनों से राजनीतिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी.

बख्तावर पाकिस्तान के बेहद ताकतवर राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती हैं. बख्तावर के नाना जुल्फिकार अली भुट्टो और माँ बेनजीर भुट्टो पाकिस्तान में प्रधानमन्त्री और वालिद आसिफ अली ज़रदारी पाकिस्तान के राष्ट्रपति रहे. बख्तावर की शादी में एक हज़ार मेहमानों को न्योता भेजा गया था.

यह भी पढ़ें : फडणवीस और कैलाश चौधरी से मुलाक़ात के बाद अन्ना ने लिया यू टर्न

यह भी पढ़ें : जैश-उल-हिन्द ने ली इजराइली दूतावास पर विस्फोट की ज़िम्मेदारी, NSG मौके पर

यह भी पढ़ें : टिकैत के फर्जी ट्वीट पर सक्रिय हुए केजरीवाल, दिया पानी-बिजली का आदेश

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा, किसान एक इंच भी पीछे न हटें

बिलावल हाउस में अपने निकाह के वक्त बख्तावर ने सुनहरा लहंगा पहना था. बिलावल ने बहन की शादी की बात शेयर करते हुए कहा कि कई साल बाद मेरे घर में खुशी का मौका आया है जब मेरी बहन की शादी हो रही है. बिलावल ने कहा कि हमें लगता है कि हमारी माँ भी इन खुशी के पलों को देख रही होंगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular