अवधनामा ब्यूरो
लखनऊ. सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी में कोरोना बम फूटा है. इटावा में कोरोना के आज 191 मरीज़ मिले. इनमें सैफई मेडिकल कालेज में ही अकेले 75 मामले मिले. इनमें आधा दर्जन तो डॉक्टर संक्रमित मिले हैं.
इटावा में एक ही दिन में मिले 191 कोरोना मरीजों में 96 सैफई में और इनमें भी 75 सैफई मेडिकल कालेज में मिलने से हड़कम्प मच गया है. सैफई मेडिकल कालेज के डॉ. गौरव जैन, डॉ. अमित सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. सुयश, डॉ. दीपक, डॉ. शशि, डॉ. शालिनी और डॉ. विशाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
यह भी पढ़ें : पुलिस ने एम्बुलेंस रोकी तो …
यह भी पढ़ें : कोरोना के हमले में तीन पीढ़ियों की मौत, कोई चिराग जलाने वाला भी नहीं
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में कोरोना की तीसरी लहर से दहशत
यह भी पढ़ें : पतंजलि में मिले कोरोना के 83 मरीज़, बाबा रामदेव की भी होगी जांच
इटावा में अब तक 137 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. आज हुई जांच में मिले मरीजों में एक बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इसकी उम्र अभी सिर्फ एक साल है. एक महिला जज नूहीन जैदी और एक ड्रग इन्सपेक्टर मुकेश पालीवाल कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
इटावा के ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पाँव पसार चुका है. बड़ी संख्या में ग्रामीण पॉजिटिव पाए गए हैं. थानों में तैनात कई पुलिस कर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं.