कोरोना काल मे असली के नाम पर नकली इंजेक्शन बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश चार गिरफ्तार

0
104

मानक नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस कमिश्नर ने पुलिस को दिया 20,000 का इनाम

लखनऊ ।(Lucknow) कोरोना वायरस की दूसरी लहर के आते ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जहां कोरोना से कराह रही है वही इंसान की शक्ल में कुछ हैवान कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए असली के नाम पर नकली इंजेक्शन को महंगे दामों पर बेचकर अपनी तिजोरिया भर रहे हैं । लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की मानकनगर पुलिस ने ऐसे ही एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है जो कोरोना बीमारी से लड़ने के लिए लाभदायक माने जाने वाले रैम डिसीवर इंजेक्शन के नाम पर नकली इंजेक्शन को ऊंचे दामों में बेच रहे थे। मानक नगर पुलिस द्वारा मूल रूप से सुल्तानपुर के रहने वाले कौशल शुक्ला को गिरफ्तार किया । पुलिस द्वारा ग्राहक बन कर गिरफ्तार किए गए कौशल की मदद से खदरा से विकास दूबे नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। तो नकली इंजेक्शन इंजेक्शन का कारोबार करने में लिप्त मूल रूप से सोनभद्र के रहने वाले अजीत मोर्य और बलरामपुर के रहने वाले राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली रैम दिसिवर इंजेक्शन बरामद किए हैं । मानक नगर पुलिस ने हसनगंज के निवासी कौशल शुक्ला को मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर जब उससे पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि केजीएमयू में नर्सिंग के छात्र विकास दुबे के द्वारा उसे नकली इंजेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। पुलिस ने ग्राहक बनकर कौशल के साथ जब विकास दुबे को दबोचा तो उसकी निशानदेही पर लारी कार्डियोलॉजी में ऑपरेशन थिएटर के टेक्नीशियन अजीत मौर्य और क्वीन मैरी अस्पताल के स्टाफ नर्स राकेश तिवारी को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकली इंजेक्शन बरामद किए। गिरफ्तार किए गए लोगों ने पुलिस को बताया कि बाराबंकी का रहने वाला रीतांशु मौर्य इन लोगों को रैमडिसीवर इंजेक्शन के नाम पर नकली इंजेक्शन उपलब्ध करा रहा था और प्रति इंजेक्शन पर रीतांशु इन चारों को 3000 कमीशन उपलब्ध करा रहा था । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार लोगों के पास से बरामद रैम डिसिवर इंजेक्शन माईल्म लैबोरेट्री बेंगलुरु द्वारा निर्मित है और यह लोग इस इंजेक्शन को 15000 तक की कीमत में बेच रहे थे । मानक नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता से खुश होकर पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर द्वारा मानक नगर पुलिस को 20 हज़ार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here